ONGC Gas Leak Fire Andhra Pradesh: कोनसीमा में तेल कुएं में धमाका

संजीव पॉल
संजीव पॉल

आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) के एक तेल कुएं में गैस रिसाव के बाद भीषण आग भड़क उठी। यह हादसा राजोल मंडल के इरुसुमंडा गांव में हुआ, जहां रिपेयरिंग के दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ।

धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें आसमान छूने लगीं और पूरा इलाका smoke zone में तब्दील हो गया।

Repairing बनी आफत, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, तेल कुएं में maintenance work चल रहा था। इसी दौरान गैस प्रेशर असंतुलित हुआ और अचानक explosion हो गया। सवाल ये नहीं कि आग कैसे लगी, सवाल ये है कि इतनी संवेदनशील साइट पर safety protocol कितना मजबूत था? 

गांव खाली, राहत-बचाव शुरू

आग लगते ही ONGC की fire safety teams, स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियातन आसपास के इलाकों को खाली कराया गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन गैस प्रेशर के कारण ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना रहा।

ONGC और प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उम्मीद यही है कि यह जांच सिर्फ press release तक सीमित न रह जाए।

Related posts

Leave a Comment