“PM आ रहे हैं! लखनऊ में अस्पताल से सड़क तक सब रेडी, शहर हाई अलर्ट”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह Mission Mode में आ गया है।
शहर के तीन बड़े अस्पताल — KGMU, PGI और लोकबंधु अस्पताल — को Safe House घोषित किया गया है।

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, इन अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड रिज़र्व किए गए हैं और डॉक्टरों-स्टाफ की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।

Ambulance से लेकर Live Blood Donor तक Full Proof Planning

PM की सुरक्षा और मेडिकल इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए:

  • 20 BLS और 4 ALS एंबुलेंस 24×7 अलर्ट पर रहेंगी
  •  प्रधानमंत्री के Blood Group के दो Live Donor फ्लीट में मौजूद रहेंगे
  • ब्लड बैंकों को संबंधित ब्लड ग्रुप सुरक्षित रखने के निर्देश
  • कार्यक्रम स्थल और पार्किंग में 20 मेडिकल टीमें तैनात

कह सकते हैं, “No Risk, Only Ready Plan”

126 Schools Closed: प्रशासनिक जरूरत या Safety First?

राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास स्थित 126 स्कूल 24 और 25 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेंगे।

लखनऊ पुलिस आयुक्त के अनुसार, 24 दिसंबर से स्कूल भवन पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारियों और पार्किंग के लिए रिज़र्व। 25 दिसंबर को बच्चों को किसी असुविधा से बचाने के लिए छुट्टी। Safety पहले, syllabus बाद में!

Traffic Alert: 24 दिसंबर रात से बदलेगा पूरा रूट

PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनज़र 24 दिसंबर रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लखनऊ में Traffic Diversion लागू रहेगा।

इमरजेंसी सेवाओं —
Ambulance, Fire Service, शव वाहन — को प्रतिबंधित मार्गों पर भी अनुमति होगी।
ट्रैफिक हेल्पलाइन: 9454405155

Internal & External Diversion: जाने से पहले पढ़ लें

मलिहाबाद, छंदोईया, किसान पथ, दुबग्गा, भिठौली समेत कई इलाकों में Heavy Vehicles की एंट्री बंद। वैकल्पिक रूट — Kisan Path, Mohan Road, Purvanchal Expressway बाहर से आने वाले भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए डायवर्ट किया गया है।

Security Deployment: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

जेसीपी एलओ बबलू कुमार के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व है:

  •  18 DCP | 26 ADCP | 80 ACP
  •  1367 दरोगा | 214 महिला दरोगा
  •  4312 सिपाही | 997 महिला सिपाही
  •  18 PAC | 4 RAF | NSG, ATS, Bomb Squad
  •  Anti-Drone, Anti-Mine, Anti-Sabotage Teams

 पूरे इलाके में 24×7 CCTV Surveillance और Quick Response Teams तैनात।

जब PM शहर में आते हैं, तो लखनऊ सिर्फ नवाबी नहीं, National Security Capital भी बन जाता है।

Related posts

Leave a Comment