यूपी पुलिस में 537 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के कुल 537 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post-wise Vacancy Details

पद पदों की संख्या
पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) 112
ASI (क्लर्क) 311
ASI (अकाउंट्स) 114
कुल 537

Category-wise Vacancy

कैटेगरी पद
General 49
EWS 10
OBC 29
SC 23
ST 1

Educational Qualification

SI (Confidential):

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation
  • Hindi Typing: 25 WPM, English Typing: 30 WPM
  • Hindi Shorthand: 80 WPM
  • NIELIT (DOEACC) से ‘O Level’ सर्टिफिकेट

ASI (Clerk):

  • Graduation
  • Hindi Typing: 25 WPM
  • Computer ‘O Level’ Certificate

ASI (Accounts):

  • Commerce Graduation या Accounting में Diploma/PG
  • Hindi Typing: 15 WPM
  • NIELIT ‘O Level’ सर्टिफिकेट

‘O Level’ योग्यता का निर्धारण 5 मई 2022 के नियमों के अनुसार होगा।

Age Limit

  • न्यूनतम: 18 वर्ष
  • अधिकतम: 28 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट

Salary Structure

  • SI (Confidential): ₹35,400 – ₹1,12,400 / माह
  • ASI (Clerk/Accounts): ₹29,200 – ₹92,300 / माह

Selection Process

  1. Written Examination
  2. Document Verification
  3. Physical Standard Test (PST)
  4. Computer Typing Test
  5. Shorthand Test
  6. Medical Examination

Exam Pattern

विषय प्रश्न अंक
General Hindi & Computer 50 100
GK & Current Affairs 50 100
Numerical & Mental Ability 50 100
Intelligence & Logical Test 50 100

Application Fee

  • General / OBC / EWS: ₹500
  • SC / ST: ₹400

Fee जमा करने की अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2025

How to Apply Online

  1. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
  2. OTR Registration करें
  3. संबंधित पद के Apply लिंक पर क्लिक करें
  4. फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें
  5. आवेदन सब्मिट कर प्रिंट आउट लें

जो युवा सालों से “इस बार भर्ती आएगी?” पूछ रहे थे…अब बहाना नहीं, फॉर्म भरो!

2026 में शनि की सीधी चाल! इन 3 राशियों के लिए खुलेगा धन का दरवाज़ा

Related posts

Leave a Comment