मुंबई में मूकबधिर महिलाओं का शोषण: सीरियल रेपिस्ट महेश पवार गिरफ्तार

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

मुंबई में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने महेश पवार नामक सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया, जिसने 16 साल पुराने रेप केस में 24 मूकबधिर महिलाओं का यौन शोषण करने की बात कबूली। आरोपी को 13 दिसंबर को पुलिस ने दबोचा।

साल 2009 की वारदात से शुरू हुआ खुलासा

पीड़िता मूकबधिर थी और अपने दोस्तों को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर साइन लैंग्वेज में बताया कि उसके साथ 2009 में जब वह नाबालिग थी तब रेप हुआ। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसे नशीली दवाओं से बेहोश करके हमला किया।

“डर के मारे मैं चुप रही, लेकिन बाद में पता चला कि मेरी दोस्त को भी शिकार बनाया जा रहा है।”

कई महिलाओं के साथ की करतूत

पुलिस ने जांच में पाया कि महेश पवार ने कई मूकबधिर महिलाओं का यौन शोषण किया और उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िताओं ने बताया कि आरोपी ने पैसे और कीमती सामान भी छीना।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

पीड़िताओं की गवाही पर केस दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर सभी सबूत इकट्ठा किए।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे Fish Market! पलटा कैंटर, मछलियों पर टूटी भीड़

Related posts

Leave a Comment