गोवा अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स पासपोर्ट रद्द, थाईलैंड में अटके; प्रत्यर्पण जल्द

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी गौरव और सौरव लूथरा, जो घटना के बाद थाईलैंड उड़ गए थे, अब वहीं फंसकर रह गए हैं।
क्यों?
क्योंकि भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया… और बिना पासपोर्ट, विदेश में आज़ादी भी टूरिस्ट वीजा की तरह लिमिटेड होती है!

थाईलैंड से भारत: अब फ्लाइट का रूट नहीं, कानून का रूट चलेगा

दोनों भाइयों को अब फुकेट से बैंकॉक लाया जाएगा। बैंकॉक के डॉन मयुआंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराने के बाद उन्हें थाई इंटरपोल के Immigration Detention Center (IDC) भेजा जाएगा।

IDC ही वो जगह है जहां से ‘भागने के सपने’ का Return to India मोड शुरू होता है।

IDC में दो दिन की मेहमाननवाज़ी — जब तक टिकट बुक नहीं!

थाई इंटरपोल उन्हें 2 दिन अपनी कस्टडी में रखेगा।
इतने समय में भारत से बातचीत, दस्तावेज़ों की वैरिफिकेशन  और सबसे महत्वपूर्ण — इमरजेंसी सर्टिफिकेट (EC) का इंतज़ार!

EC तैयार होने में करीब 36 घंटे लगते हैं। यानी थाईलैंड में अब लूथरा ब्रदर्स का स्टेटस- “Tourist- Detained Visitor Waiting for India Return Flight.”

पासपोर्ट रद्द: अब आउट पास नहीं, Emergency Travel Document ही रास्ता

पासपोर्ट रद्द होने के बाद आउट पास = No
Emergency Travel Document (ETD) = Yes

ETD भारतीय दूतावास, बैंकॉक जारी करेगा— लेकिन तभी जब थाईलैंड अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दे और कह दे- “भारत, ये लो… अब तुम्हारे हवाले!”

एक्शन मोड: MEA, CBI और इंटरपोल की जुगलबंदी

इस पूरे ऑपरेशन में शामिल हैं, भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA), CBI (जो इंटरपोल के लिए भारत का NCB है), भारतीय दूतावास, थाई पुलिस और इंटरपोल। यानी पूरा मामला अब Delhi to Bangkok, सब जगह फाइलें ही फाइलें मोड में है।

भारत पहुँचते ही जेल — क्योंकि कोर्ट ने पहले ही साफ कर दिया है

लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका रोहिणी कोर्ट खारिज कर चुकी है, इसका मतलब- भारत में जैसे ही फ्लाइट टचडाउन करेगी—

“Welcome to India → You Are Arrested!”

इसके बाद दोनों को सीधे गोवा पुलिस कस्टडी में ले जाएगी। याद रहे, 6-7 दिसंबर की रात गोवा के नाइट क्लब में हुए भयानक अग्निकांड में
25 लोगों की मौत हुई थी, और लूथरा ब्रदर्स इस केस के मुख्य आरोपी हैं।

भागना आसान है, लेकिन पासपोर्ट रद्द होना और इंटरपोल के हाथ पड़ना… वो लाइफ का असली प्लॉट ट्विस्ट है!

अक्षय खन्ना का Fa9la Song को लिख के दे रहे- रट्टा मार फुल भौकाल मारना

Related posts

Leave a Comment