
गुरुवार की सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में कुछ अलग ही एनर्जी थी। वजह भी साफ—मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन, जहां करीब 300 लोग अपनी-अपनी फाइल और उम्मीद लेकर आए थे।
और योगी जी भी बिना किसी औपचारिकता के सीधे जनता के बीच पहुंचे—फाइलें लीं, बातें सुनीं, और अफसरों को वहीँ “Yes Sir” मोड में डाल दिया।
“मेरा घर कहाँ है?” – आवास की समस्या और योगी का वन-लाइनर सॉल्यूशन
एक महिला ने रो-रोकर बताया कि अभी तक आवास नहीं मिला। योगी जी शांत चेहरे से बोले— “PM Awas Yojana वाला घर मिलेगा… और जरूर मिलेगा।”
फिर अफसरों की तरफ नजर घुमाई— जिसका मतलब अफसरों ने तुरन्त समझ लिया: काम तुरंत करो वरना…।
“इलाज न रुकेगा, पैसा हम देंगे” – सीएम की हेल्थ सहायता पर बड़ी घोषणा
कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगते पहुंचे थे। योगी का जवाब भी इतना ही सीधा था— “इलाज अच्छे से कराइए, पैसा विवेकाधीन कोष से मिल जाएगा। UP में पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा।”
अफसरों को आदेश— “Estimate तुरंत बनवा कर भेजो… फाइल को नींद नहीं आने दूंगा।”
जमीन पर कब्जा? योगी का सीधा संदेश—“दबंगई चलेगी नहीं”
किसी की जमीन पर कब्जा हो, तो योगी का चेहरा तुरंत “Law & Order Mode” में बदल जाता है। उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए—“अगर कोई दबंग किसी की जमीन हथिया रहा है, तो कठोर कार्रवाई करो। किसी को भी परेशान मत होने दो।”

एक महिला की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे थे।
योगी बोले— “महिला को उसका अधिकार तुरंत दिलवाओ।”
“लापरवाह अफसर बचेंगे नहीं” – योजनाओं पर योगी का चेतावनी मोड
योगी ने साफ कहा— “अगर किसी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल रहा, तो जांच करो—कहीं अधिकारी की लापरवाही तो नहीं?”
और फिर जोड़ दिया— “जन समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखनी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई तय है।”
Hardik का कटक कांड! आते ही बरसाए छक्के— दिलाई शानदार जीत
