
सलमान खान का रियलिटी शो Bigg Boss 19 अपनी फिनाले वीक में प्रवेश कर चुका है और पूरा इंटरनेट सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहा है— “Winner कौन बनेगा?”
लेकिन, ऐसा लगता है कि Wikipedia को इंतज़ार बिल्कुल नहीं था! फिनाले से 2 दिन पहले ही Wikipedia ने गौरव खन्ना को Winner घोषित कर दिया. हां, वही गौरव… जो शो में शांत, स्मार्ट और कम-ड्रामा कंटेस्टेंट की इमेज में रहे।
सोशल मीडिया बोले— “भइया हमसे रहा नहीं गया, Wikipedia ने स्पॉइलर दे ही दिया!”
Top 5 Finalists – लेकिन Twist है
शो के आधिकारिक टॉप 5 हैं:
-
अरमान मलिक
-
गौरव खन्ना
-
प्रणित मोरे
-
फरहाना भट्ट
-
तान्या मित्तल

कहने को तो ये टॉप 5 हैं, लेकिन वोटिंग में घमासान अलग ही लेवल पर चल रहा है।
Voting Trends ने किया खेल बिगाड़ – Gaurav Top नहीं!
Voting Trend के ताज़ा आंकड़ों में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। 6 दिसंबर की Voting List के मुताबिक Top 5 का क्रम यह है:
Pranit More – Lead कर रहे हैं
Gaurav Khanna
Farhana Bhatt
Tanya Mittal
Amal Malik
यानी… Wikipedia कुछ और बोल रहा है, Voting Poll कुछ और! BB House में ‘Big Twist’ से ज़्यादा बाहर ‘Wikipedia Twist’ छाया हुआ है।
Tanya Mittal को लगा झटका – Top 3 से बाहर!
पहले जो तान्या मित्तल लिस्ट में टॉप 3 में थीं, अब वहां फरहाना भट्ट ने बाजी मार ली. फैंस shocked, critics amused और सोशल मीडिया full-on roasting mode में।
Gaurav Khanna – Strong Player, लेकिन…
गौरव पूरे सीजन में बेहद मजबूत रहे, लेकिन Voting Trend ने उन्हें सीधा दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। फैंस फिर भी भरोसे में— “फिनाले में पलट देगा!”
अब बस इंतज़ार फिनाले का
7 दिसंबर को असली Winner सामने आएगा। तब तक Wikipedia vs Reality का मैच जारी है। Fans बोले— “BB19 का Winner चाहे जो हो… Wikipedia already जीत चुका है!”
AKSA International: 12वीं के बाद 100% Placement Support वाला Premium Institute
