मंजेश की रिपोर्ट
झारखंड में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हवा कुछ ज्यादा ही घूम रही थी — हर दूसरा ट्रोल अकाउंट दावा कर रहा था कि “बस अभी फूट हो जाएगी… होने ही वाली है।” लेकिन कांग्रेस ने इन अफवाहों पर ऐसा ब्रेक लगाया कि पूरी पॉलिटिकल स्ट्रीट पर धूल बैठ गई।
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ कहा कि INDIA गठबंधन झारखंड में एकदम फिट, स्ट्रॉन्ग और बिना किसी अपडेट की जरूरत वाला है। उनकी बात सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई और दोनों ने यही दोहराया— “काम पर फोकस, ड्रामा पर नहीं।”
ट्रोल्स परेशान, गठबंधन बेपरेशान
वेणुगोपाल ने इसे क्रिस्टल क्लियर करते हुए कहा कि जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वो सिर्फ उन “दक्षिणपंथी ट्रोल नेटवर्क” की बढ़ती चिंता का साइड इफेक्ट है।
मतलब साफ:
गठबंधन मजबूत है – ट्रोल्स की नींद कम है।
कांग्रेस का दावा है कि अफवाहों का गठबंधन पर कोई असर नहीं। उल्टा, ये ट्रोल-लहर साबित कर रही है कि राजनीति में कुछ लोग अपनी ही घबराहट से कंटेंट बना रहे हैं।

“एकता बरकरार है”— कांग्रेस का बड़ा बयान
वेणुगोपाल कहते हैं कि गठबंधन पहले से भी ज्यादा संगठित है और इसकी प्राथमिकता झारखंड की जनता है।
मतलब — न सरकार जा रही है, न गठबंधन टूट रहा है… बस सोशल मीडिया को कंटेंट मिल रहा है।
झारखंड की राजनीति में असली फोकस क्या?
जनता से जुड़े मुद्दे, विकास नीतियाँ, राजनीतिक स्थिरता और हाँ… ट्रोल्स को समय-समय पर शांत कराना।
घूँघट में दुल्हन: गिटार बजाकर मुह दिखाई रस्म बना दी LIVE Concert
