
गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही। पूरी भारतीय टीम 201 रन पर सिमट गई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 288 रनों की मजबूत बढ़त मिल गई है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोके थे।
यशस्वी ने संभाली पारी, सुंदर ने दिखाया दम
भारत की पारी में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल (58) ने बनाए। वह अकेले ही अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिकते दिखे।
उनके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाकर टीम को किसी तरह 200 के पार पहुंचाया।
लेकिन बाकी बल्लेबाज़ लगातार आते-जाते रहे। SA गेंदबाजों ने पूरे मैच का मोमेंटम अपने हाथों में रखा।
मार्को येनसेन का कहर—6 विकेट उड़ाए
दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज मार्को येनसेन ने इस मैच में आग उगलती गेंदबाजी की और 6 विकेट चटकाए। साथ ही सिमोन हार्मर ने 3 विकेट और केशव महाराज ने एक विकेट लिया। भारतीय बल्लेबाज़ स्पिन और पेस—दोनों के सामने संघर्ष करते नज़र आए।

मैच का समीकरण: SA की बढ़त, भारत पर दबाव
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी की 288 रनों की बढ़त अब भारत पर भारी पड़ रही है। दूसरी पारी में भारत को न सिर्फ वापसी करनी होगी बल्कि SA को रोकने के लिए एक जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन भी दिखाना होगा।
आगे क्या?
इस पोजिशन से निकलने के लिए टीम इंडिया को दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करनी ही होगी। मैच अब एकतरफा मोड़ पर है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी संभव है।
