Delhi-NCR: AQI 400 पार, WFH Rule और Diesel Auto Ban लागू

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

दिल्ली-NCR में हवा का हाल अब WiFi सिग्नल से भी खराब हो चुका है। शनिवार को AQI 400 का खतरनाक स्तर पार कर गया, और राजधानी फिर गैस चेंबर मोड में चली गई।
हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों “Emergency Mode ON” पर आ गई हैं।

दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइन—WFH नहीं तो कुछ नहीं

CAQM के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने निजी दफ्तरों पर बड़ा पेंच कसा है- 50% कर्मचारी ही ऑफिस आ सकेंगे। बाकी 50% को Work From Home की मजबूरी। यानी नतीजा- ट्रैफिक कम, प्रदूषण कम… और बॉस का गुस्सा थोड़ा ज़्यादा।

UP सरकार का बड़ा एक्शन—नोएडा-गाजियाबाद में Diesel Auto OUT!

पॉल्यूशन का सबसे सीधा वार वाहनों से होता है। इसलिए यूपी सरकार ने दो टूक कर दिया नोएडा और गाजियाबाद में डीजल ऑटोरिक्शा पर तुरंत बैन।

अब सड़कों पर सिर्फ CNG, इलेक्ट्रिक और पैदल चलने वाले ही दम मारेंगे।

GRAP-3 अब और सख्त—GRAP-4 हुआ खत्म

CAQM ने अपना pollution rulebook अपडेट कर दिया है।

नया नियम- GRAP के चरण अब 3 ही रहेंगे, GRAP-4 को पूरी तरह खत्म। GRAP-4 वाले सभी सख्त नियम अब GRAP-3 में shifting

मतलब हवा थोड़ी भी बिगड़ी तो सीधे कड़े नियम लागू—अब कोई वेटिंग नहीं।

कुल मिलाकर… दिल्ली की हवा से मजाक मत करना

दिल्ली-NCR की हवा फिर उसी मोड़ पर खड़ी है जहां मास्क मजबूरी, और पॉल्यूशन मीटर गुस्से से लाल हो जाता है। सरकारें अलर्ट पर हैं, लेकिन हवा कब सुधरेगी—ये तो ठंड और किस्मत ही बताएगी।

“4 Months Later… Dhankhar Finally Speaks! इशारों में कही BIG बात”

Related posts

Leave a Comment