“BJP का पॉलिटिकल चौका! सम्राट–विजय फिर डबल डिप्टी CM की एंट्री”

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार की सत्ता फिर से गरम हो चुकी है और BJP ने अपना पावर प्लान क्लीयर कर दिया है। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है—मतलब दोनों की डिप्टी CM वाली कुर्सी की धूल दोबारा झाड़ दी गई है

केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा— “ये दोनों नेता हिट भी हैं और फिट भी… ये जीत का चौका है।”
और सच कहें तो, बिहार की पॉलिटिक्स में चौके-छक्के तो रोज़ उड़ते ही रहते हैं।

JDU में शांति, BJP में स्पीड—नीतीश फिर से कप्तान

सुबह JDU की मीटिंग हुई और सबने वही किया जिसकी उम्मीद थी— नीतीश कुमार को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया। कुछ ऐसा माहौल था जैसे— “हम तो बस औपचारिकता निभा रहे हैं, कप्तान वही पुराना है।”

किसी ने सवाल नहीं पूछा, किसी ने विकल्प नहीं दिया— जदयू की मीटिंग पूरी तरह “सब ठीक है” मोड में रही।

कौन बनेगा BJP का नेता? Suspense खत्म—दो दावेदार थे, दोनों जीत गए

सुबह तक गलियारों में चर्चा थी— सम्राट चौधरी vs विजय सिन्हा… कौन बनेगा नेता?
पर बीजेपी ने कहा— “हमारे यहां मुकाबले में सब जीतते हैं, बस टाइमिंग अलग होती है।” और इस तरह दोनों नेता फिर से पावर चेयर पर बैठने वाले हैं।

NDA की Power Chemistry: Partner वही, Formula वही

देखते ही देखते NDA का पुराना फॉर्मूला वापस ऑन हो गया। नीतीश कुमार CM, और BJP के दो डिप्टी CM— “एक बार जोड़ी सेट हो गई, तो गाड़ी फिर वहीं से चलती है जहां खड़ी थी।”

हसीना पर Death Verdict— राजनीति में लगी हाई-वोल्टेज चिंगारी

Related posts

Leave a Comment