किसान मांगे खाद, सरकार दे डंडे!—जीतू पटवारी

सत्येन्द्र सिंह ठाकुर
सत्येन्द्र सिंह ठाकुर

मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय सबसे जोरदार बयान उन्हीं का है, जिनकी बात सीधे किसानों के आंगन तक पहुंचती है। MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर वो वार किए, जिनमें तंज, सवाल और व्यंग—सबका फुल पैकेज शामिल था।

पूरा मामला खाद संकट से जुड़ा है, और पटवारी ने साफ कहा— “मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री बोलते रहें कि खाद की कोई कमी नहीं… लेकिन असलियत यह है कि किसान को लाइन में खड़े होकर डंडे मिले!”

“अगर सरकार अब घर-घर खाद भेजने की बात कर रही है, तो उम्मीद है इस बार पार्सल में डंडा नहीं होगा!” — पटवारी का कटाक्ष।

खाद संकट पर कांग्रेस का हमला: “सरकार काला चेहरा छिपा रही है”

पटवारी ने कहा कि महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक खाद की लाइन में लगे रहे, लेकिन उपलब्धता नहीं—डंडे जरूर मिल गए। उनके अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, ज़मीन पर हालात बताते हैं कि किसानों को राहत नहीं, अपमान मिला है।

बीजेपी की 90% स्ट्राइक रेट पर तंज—“ये कोई चुनाव नहीं, Message है कि चुनाव आयुक्त BJP का कार्यकर्ता है”

पटवारी ने बिहार के चुनाव नतीजों पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन का 90% स्ट्राइक रेट। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी असमान्य सफलता। इन सबको जोड़ते हुए उन्होंने आरोप लगाया— “ये साफ मैसेज है कि चुनाव आयोग BJP का एजेंट और चुनाव आयुक्त बीजेपी का कार्यकर्ता बन गए हैं।”

राजनीति में ऐसे बयान दिलों को नहीं, Twitter को जरूर गर्माते हैं।

विश्वास सारंग का पलटवार—जनमत का मखौल उड़ाना कांग्रेस को ले डूबा

वहीं BJP नेता विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता ने नहीं, कांग्रेस ने खुद को हराया है। (राजनीति में ये तंज-तलवारें चलती रहती हैं, जनता बस लाइमलेस पॉपकॉर्न लेकर देखती रहती है।)

कांग्रेस का ‘कनेक्ट सेंटर’—अब हर जिला अध्यक्ष की होगी हर महीने Performance Rating

कांग्रेस द्वारा कराए गए प्रशिक्षण पर पटवारी ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को बताया गया है, हर टीम महीने उनकी परफॉर्मेंस का मूल्यांकन होगा। रिपोर्ट बनेगी। रिकॉग्नाइजेशन भी और पनिशमेंट भी यानी राजनीति में भी अब Appraisal System एक्टिव है!

SIR पर पटवारी का सवाल—“उत्सव होना था, डर क्यों?”

पटवारी ने कहा कि अगर SIR (सकारात्मक वोटर सफाई अभियान) इतना अच्छा है तो इसमें डर का माहौल क्यों?
उन्होंने बताया कि 20 शिकायतों के बाद चुनाव आयोग जागा और कई कलेक्टरों को फटकार भी लगी।

जनता से अपील—“फॉर्म आए तो भरिए, पर सवाल पूछते रहिए”

उन्होंने कहा कि वोट सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी जनता की नहीं, आयोग की है। फिर भी जनता से सहयोग की अपील की— “SIR का फॉर्म जरूर भरें।”

कांग्रेस की चुनावी मैपिंग—1047 ब्लॉकों में पूरी रणनीति

पटवारी ने खुलासा किया मध्य प्रदेश को 1047 ब्लॉकों में बांटा गया। हर ब्लॉक पर एक नेता की जिम्मेदारी। 100% BLA और BLA-2 सभी बूथों पर सभी को ट्रेनिंग।

उन्होंने कहा—“हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।”

Nomination Show—Lawyers का प्यार, Politics का तड़का!

Related posts

Leave a Comment