Trump का बड़ा Relief Move! Coffee–Fruits सब होंगे सस्ते

Jyotishna jaiswal
Jyotishna jaiswal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे अमेरिकियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एक Executive Order साइन कर कई खाने-पीने की चीजों पर लगने वाला Import Tariff कम कर दिया। Trump ने कहा कि “People were complaining कि Tariff की वजह से food items महंगे हो गए हैं, इसलिए मैं राहत दे रहा हूं।”

नई टैरिफ लिस्ट में कॉफी, चाय, सीजनल फल, जूस, कोको, मसाले, केले, संतरे, टमाटर, मांस, एवाकाडो, नारियल, अनानास और ड्राई फ्रूट्स शामिल हैं।

13 नवंबर से लागू नई दरें – Relief on Non-US Products

ये राहत उन items पर दी गई है जिनका उत्पादन अमेरिका में या तो होता ही नहीं या बहुत कम होता है। यह फैसला उस समय लिया गया है, जब हाल ही में हुए mayoral elections में Republicans को बड़ी हार झेलनी पड़ी। Experts इसे एक “political damage control + inflation control move” बता रहे हैं।

ट्रंप इससे पहले Ecuador, Guatemala, El Salvador और Argentina के साथ agriculture tariff कम करने वाली deals भी साइन कर चुके हैं।

Beef Prices से अमेरिका परेशान, Brazil फिर केंद्र में

अमेरिका में cattle population घटने से Beef के दाम आसमान छू रहे थे। Brazil दुनिया का सबसे बड़ा beef exporter है, लेकिन भारी टैरिफ की वजह से shipments रुक गई थीं।

हालांकि Trump ने 10% tariff हटाया है, लेकिन Brazil से आने वाले beef पर 40% penalty tariff अभी भी लागू रहेगा। इसी तरह coffee imports भी टैरिफ की वजह से प्रभावित हुए हैं।

Coffee Imports पर पड़ा बड़ा असर

अमेरिका में coffee का production लगभग zero है। इस साल की शुरुआत में Brazil पर कुल 50% tariff लगा दिया गया था, जिससे August–October की coffee bean खरीद में भारी गिरावट आई।

US producers ने साफ कहा था— “High tariff = Low supply = High prices = Low demand” Trump के नए कदम से coffee lovers और food industry को कुछ राहत मिलेगी।

High Tariff से US को हो रहा था नुकसान

Fertilizers, cocoa, frozen orange juice, spices, seeds, nuts, fruits — इन सबके import duty बढ़ने से US में supply chain tight हो गई prices बढ़े demand गिरी और end में economic loss हुआ।

अब tariff cut से immediate relief तो मिलेगा, लेकिन Brazil को target करने वाली penalty duty का असर beef व coffee market पर जारी रहेगा।

तेजस्वी की चाल हुई फेल—महागठबंधन में ‘महाभारत’ और जनता ने दिया बाउंसर

Related posts

Leave a Comment