Bihar Election 2025 LIVE: हर सीट का नतीजा, तेज रुझान और सियासी भूचाल

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सबसे बड़ा दिन… और पूरा राज्य आज साइलेंट मोड ऑफ पर है। 243 सीटों की मतगणना ने सियासी गलियारों को धड़कन बढ़ा देने वाला रियलिटी शो बना दिया है—जहाँ हर 5 मिनट में गेम बदल रहा है और पार्टी दफ्तरों में चाय से ज़्यादा टेंशन उबल रही है।

एक तरफ NDA, दूसरी तरफ महागठबंधन—दोनों की हालत वही है जैसे सुपर ओवर में दो गेंद बाकी और 10 रन चाहिए

Tejashwi Yadav की सीट पर High Voltage Drama

तेजस्वी यादव कभी आगे, कभी 1200 वोट से पीछे… मतलब सीट ने भी कह दिया— “भैया, suspense ही जीवन है!”

आरजेडी दफ्तर में कोई खुशी से झूम रहा है, तो कोई टीवी स्क्रीन पर नज़रें गड़ाए हुए है जैसे JEE का रिज़ल्ट आ रहा हो।

NDA कैंप में Confident स्माइल + थोड़ी घबराहट

बीजेपी–जेडीयू गठबंधन कई सीटों पर मजबूत दिख रहा है, लेकिन मुकाबला इतना कांटे का है कि नेता लोग भी चैन की सांस नहीं ले पा रहे।
कहीं बहुमत मिल जाए, कहीं RJD पलटवार कर दे—मतलब पूरा माहौल “अभी कुछ भी हो सकता है” वाला।

LJPRV और AIMIM ने किया Surprise Attack

कुछ सीटों पर LJPRV और AIMIM ने ऐसा उलटफेर किया कि बड़े-बड़े महारथी भी बोले—
“ये तो स्क्रिप्ट में नहीं था!”

छोटे दलों के परफॉर्मेंस ने चुनाव को तीन-तरफा जंग में बदल दिया है।

हर सीट का LIVE Update—बिहार बने सियासी स्टेडियम

पटना, गया, पूर्णिया, चंपारण—हर कोने से रुझान ऐसी स्पीड में आ रहे हैं जैसे 5G ने वोट गिनती भी हाई-स्पीड पर डाल दी हो।

कांग्रेस कुछ सीटों पर बढ़त लेकर अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है।
सीपीआईएमएल और हम ने भी कई जगहों पर पायदान पकड़ रखी है।

कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री? Suspense और बढ़ा!

रुझानों से मुकाबला साफ नहीं—कहीं BJP आगे, कहीं RJD पलटवार, और जेडीयू तो कह ही रही है—
“Game अभी बाकी है!”

एक बात पक्की:
बिहार 2025 का रिज़ल्ट पूरा सियासी एंटरटेनमेंट पैक है—थ्रिल, ड्रामा, ट्विस्ट… सबकुछ!

चुनाव सिर्फ जीत-हार नहीं, बल्कि जनता का मूड है।
और आज बिहार वही मूड दिखा रहा है—
कभी तेज, कभी धीमा, कभी कड़क, कभी मीठा—

Related posts

Leave a Comment