
बिहार आज पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा है। दो चरणों में हुए मतदान के बाद अब जनता का फैसला ईवीएम की दुनिया से बाहर आना शुरू हो गया है।
सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई और देखते ही देखते रुझानों में एनडीए ने झंडे गाड़ दिए।
NDA ने पकड़ी रफ्तार – 157 पर आगे, MGB को झटका
रुझानों के मुताबिक NDA 157 सीटों पर आगे, जबकि महागठबंधन 75 सीटों के आसपास टिक गया। माहौल ऐसा कि बीजेपी दफ़्तर में रंगोली बनानी बाकी है, और RJD दफ़्तर में कैलकुलेटर।
वहीं जनसुराज ने भी फिर याद दिलाया—“हम भी हैं!”
सीएम चेहरा कौन?—रहस्य, रोमांच और नीतीश पर निर्भरता
एनडीए ने आधिकारिक तौर पर सीएम फेस का ऐलान नहीं किया, लेकिन जेडीयू नेता बार-बार इशारा करते हुए बोले— “जो है सो है… और वही रहेगा!”
मतलब नीतीश कुमार ही NDA के नैचुरल कैंडिडेट हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन का चेहरा पूरी तरह तय— तेजस्वी यादव।
दो चरणों में मतदान—एक्साइटमेंट, गर्मी और भारी भीड़
पहला चरण (6 नवंबर)
121 सीटें
64.66% वोटिंग
तेजस्वी, तेजप्रताप और सम्राट चौधरी समेत 1314 उम्मीदवार मैदान में
दूसरा चरण (11 नवंबर)
122 सीटें
68.76% वोटिंग
मतलब बिहार की जनता ने दिल खोलकर बटन दबाए।

अपडेट्स—सबसे तेज, सबसे ताज़ा, सबसे मज़ेदार
09:35 AM
NDA 157 पर आगे
महागठबंधन 75 पर टिकता दिख रहा है।
09:16 AM — पटना रुझान
- मसौढ़ी – JDU आगे
- विक्रम – कांग्रेस आगे
- दानापुर – RJD आगे
- दीघा – BJP आगे
- कुम्हरार – BJP आगे
- बाँकीपुर – BJP आगे
- पटना साहिब – BJP आगे
- फतुहा – LJP आगे
पटना में मुकाबला गरम है… लेकिन चाय से कम।
09:16 AM — मोकामा
अनंत सिंह आगे!
बाहुबली इफेक्ट ऑन!
08:50 AM — शुरुआती झटका
- NDA – 100
- MGB – 81
- Jansuraj – 2
- Others – 4
08:44 AM — जनसुराज की छलांग
4 सीटों पर बढ़त!
प्रशांत किशोर बोले—“कैलकुलेशन सही था!”
08:29 AM — टाइगर जिंदा है!
काउंटिंग शुरू होते ही नीतीश कुमार के घर लगा पोस्टर— “टाइगर जिंदा है!” मतलब सीएम रेस में एनडीए की बॉडी लैंग्वेज टॉप गियर में।
बिहार चुनाव की काउंटिंग पूरे तूफान मोड में है। कहीं ढोल, कहीं ढांढस, और कहीं गिनतियों में चेहरों की चमक। NDA लगातार बढ़त में है—ऐसी बढ़त जिसे देखते ही महागठबंधन के नेता भी अंदर ही अंदर कह रहे होंगे— “ईवीएम… तू कब सुधरेगी?”
पटना, मोकामा, बख्तियारपुर, दीघा—हर जगह नतीजों का टेंपो हाई है। तेजस्वी यादव का चेहरा हर सीट के साथ एक्सप्रेशन बदल रहा है,
और नीतीश कुमार के घर लगा पोस्टर सुर्खियों में— “टाइगर जिंदा है!”
मतलब राजनीतिक जंगल में आज दहाड़ें गूंज रही हैं।
अंकल सैम का एक्शन मोड! ईरान के दोस्त देशों पर बरसे अमेरिकी प्रतिबंध
