Bihar Exit Poll: “छठी मैया खुश, नीतीश फिर से CM! लालू परिवार की लड़ाई से महागठबंधन ‘ढही’ गया”

आशीष शर्मा (ऋषि भारद्वाज)
आशीष शर्मा (ऋषि भारद्वाज)

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल्स में तस्वीर साफ होती दिख रही है। डी वोटर्स और हेलो यूपी के सर्वे के मुताबिक: इसके साथ ही आपको बता दें कि हमारे साथी गौरव त्रिपाठी और अजमल शाह ने डी वोटर्स के वालेंटियर्स के साथ 22 दिन भार में बिताये तब जाकर हमें ये रिजल्ट मिला। 

पार्टी अनुमानित सीटें
एनडीए 147-167
महागठबंधन 70-90
जेएसपी 00-02
अन्य 02-08

मतलब साफ है — छठी मैया खुश, नीतीश बाबू फिर से सवारी पर!

क्यों मिली एनडीए को बढ़त? यहां हैं वो मुद्दे जो चुनावी पासा पलट गए

छठी मैया का आशीर्वाद और “अपमान” का मुद्दा

जब विपक्ष ने छठ पूजा पर विवादित बयान दिया, तो वो बिहार की भावनाओं को छेड़ गया। लोग बोले — “जो छठी मैया का नहीं, वो बिहार का क्या होगा!” नतीजा — एनडीए के खाते में सीधा आशीर्वाद।

नीतीश सरकार की ‘दीदी पॉलिसी’: अब 10 हजार कैश + 2 लाख का जैकपॉट!

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने चुनावी माहौल में नया मोड़ ला दिया। हर पात्र महिला को ₹10,000 की शुरुआती मदद और 6 महीने बाद ₹2 लाख की बंपर राशि। नीतीश बोले – “हम बोले थे, महिलाएं सशक्त होंगी — तो फिर होंगी!”

डिजिटल धमाका: ₹25,000 का टैब और युवाओं को डबल भत्ता!

“अब बिहार के स्टूडेंट बोले – Wi-Fi से आगे बढ़े हैं हम!” नीतीश सरकार का ₹25,000 टैब स्कीम और ₹1000 महीना डबल भत्ता स्कीम ने युवाओं में नया जोश भर दिया है। मतलब – “बेरोज़गारी नहीं, अब इंटर्नशिप की तैयारी!”

हेल्थ मिशन: बिहार बना ‘दवा-धार’ वाला राज्य

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा योजना से नीतीश ने स्वास्थ्य क्षेत्र में धमाका कर दिया। साथ ही 7 नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी — “हर जिले में डॉक्टर, अब इलाज भी लोकल!”

रोजगार और उद्योग – नीतीश की ‘इंडस्ट्रियल क्रांति’

26 नए प्रस्तावों पर कैबिनेट मुहर:

  • 300% SGST Refund
  • 14 साल तक ब्याज सब्सिडी
  • 25 एकड़ तक फ्री ज़मीन (1000 करोड़ निवेश पर)
  • किसानों का मानदेय ₹13,000 से बढ़ाकर ₹21,000

सरकार का मैसेज साफ — “बिजनेस करो, बिहार बढ़ाओ!”

लालू परिवार की कलह — जब भाई ने भाई का साथ नहीं दिया!

तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया और तेजस्वी ने चुप्पी साध ली। गांव-गांव में यही चर्चा — “जो अपने भाई का नहीं हुआ, वो बिहार का क्या होगा?” इस पारिवारिक ड्रामे ने जनता का मूड बदल दिया — “भावनात्मक मुद्दे पे नीतीश भारी पड़ गए।”

विकास एक्सप्रेस: मोदी का बिहार दौरा बना बोनस पॉइंट

पीएम मोदी की 40,000 करोड़ की घोषणाओं और “जीविका निधि योजना” से ग्रामीण वोट बैंक फिर से एक्टिव हो गया। मोदी ने मंच से भावनात्मक अंदाज़ में कहा —“मां ही तो हमारा स्वाभिमान होती है।”

वोटरों ने भी कहा — “मोदी-नीतीश कॉम्बो है सही – बिहार को यही चाहिए भाई!”

ये ‘जनहित पैकेज’ नहीं, मास्टरस्ट्रोक है!

नीतीश कुमार ने 2025 में सिर्फ स्कीम नहीं दीं, बल्कि हर वर्ग के लिए एक टारगेटेड मैसेज तैयार किया — महिलाएं, युवा, किसान, डॉक्टर, खिलाड़ी, निवेशक – सबको कुछ ना कुछ मिला।
“यह सिर्फ़ विकास नहीं, ‘वोट-विकास फॉर्मूला’ है।”

बिहार एग्जिट पोल 2025 में एनडीए की डबल गारंटी लहर दिख रही है। नीतीश कुमार का “स्कीम + सेंटीमेंट” मॉडल काम कर गया है।
महागठबंधन को अब आत्ममंथन करना होगा — क्योंकि इस बार “डिजिटल नीतीश” ने सबको साइलेंटली स्मार्टली हरा दिया!

बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.38% वोट

Related posts

Leave a Comment