Bigg Boss 19 : अभिषेक बजाज का गेम अभी खत्म नहीं हुआ!

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

Bigg Boss 19 अब अपने आखिरी लेवल पर पहुंच चुका है और इसी बीच शो ने ऐसा ट्विस्ट दिया कि दर्शक “Bigg Shock” में आ गए।
दरअसल, इस वीकेंड का वार बन गया Weekend Ka Waar! क्योंकि अभिषेक बजाज को शो से बाहर कर दिया गया।
दर्शक उन्हें टॉप 2 का कंटेंडर मान रहे थे, लेकिन मेकर्स ने उन्हें टॉप 5 से पहले ही एविक्ट कर दिया।

बाहर होते ही Big Opportunity!

शो से निकलते ही अभिषेक के करियर का नया चैप्टर खुल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। मतलब साफ है — Bigg Boss से निकले तो क्या हुआ, अब असली Action Show में धमाका होगा!
खबरों के अनुसार शो 15 जनवरी से ऑन-एयर हो सकता है और अभिषेक के साथ बसीर अली को भी ऑफर दिया गया है।

Bigg Boss का घर भले ही छोड़ दिया हो, पर लगता है “स्टंट” अब TRP का नया मंत्र बनेगा। Salman बोले होंगे — “बाजाज को बाहर किया?”,
Rohit Shetty बोले — “भेजो मेरे पास, असली खतरे दिखाऊँ!”

16 मंत्री मैदान में, तेजस्वी-सम्राट-खेसारी पर दांव, किस सीट पर कितना दंगल

Related posts

Leave a Comment