50 रुपये में ताजमहल देखा, अब बुर्ज खलीफा पर चमकता है. नाम ‘SRK’

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं — लेकिन इस बार जगह थोड़ी अलग है! रिपोर्ट्स के मुताबिक, मन्नत में रिनोवेशन चल रहा है, इसलिए पार्टी अलीबाग में होने वाली है। वैसे तो हर साल बुर्ज खलीफा SRK के नाम से जगमगाता है, लेकिन इस बार भी फैंस का प्यार सोशल मीडिया पर आसमान छू रहा है।

पहली सैलरी: सिर्फ 50 रुपये, ड्रीम था ताजमहल देखने का!

एक वक्त था जब SRK के पास सपने ज्यादा थे, पैसे कम। उन्होंने खुद बताया कि उन्हें पहली बार एक म्यूजिकल शो में लोगों को टॉर्च दिखाकर सीट पर बैठाने का काम मिला था — बदले में मिले थे सिर्फ ₹50।
और उन पैसों से वो सीधा निकल पड़े ताजमहल देखने — बिना फोटो, बिना होटल, सिर्फ दिल में सपना और जेब में 50 रुपये!

गुलाबी लस्सी और मक्खी की कहानी!

शाहरुख ने बताया कि ताजमहल के पास जो गुलाबी लस्सी पी, उसमें मक्खी गिर गई थी — और उसी के बाद ट्रेन में दिल्ली तक उल्टियां!
आज वही लड़का दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में है — ₹12,490 करोड़ नेटवर्थ, Hurun Report के मुताबिक!

आज के SRK: फिल्मों के बादशाह और बिजनेस आइकन

फिल्म ‘किंग’ के साथ SRK फिर लौट रहे हैं — दीपिका पादुकोण के साथ। बर्थडे पर ही फिल्म का पोस्टर और टाइटल लॉन्च की चर्चा है।
अब सोचिए, जिस इंसान ने कभी कुर्सियां लगाकर 50 रुपये कमाए थे, आज उसकी फिल्में 1000 करोड़ क्लब में नाचती हैं।

कभी ताजमहल देखने के लिए पैसे गिने थे, आज ताजमहल के सामने सेल्फी लेना भी शायद “ब्रांड शूट” कहलाता है। शाहरुख सिर्फ एक स्टार नहीं — वो “50 रुपये की मेहनत से करोड़ों का सपना” हैं!

योगी के नेतृत्व में यूपी में 8 एक्सप्रेसवे जबरदस्त कनेक्शन स्टार्ट

Related posts

Leave a Comment