निर्मला सीतारमण की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मौसम ने डाला ब्रेक

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आधिकारिक भूटान दौरा कुछ यूं शुरू हुआ जैसे बॉलीवुड का सस्पेंस सीन — सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी मौसम ने ब्रेक लगा दिया।
मजबूरन, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सिलिगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर करानी पड़ी। सुरक्षा कारणों से मैडम को वहीं रातभर रुकना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक, भूटान जाने से पहले प्रकृति ने कहा — “थोड़ा रुकिए, चाय पी लीजिए, मौसम साफ होने दीजिए।”

2 नवंबर तक भूटान दौरा — आर्थिक रिश्तों में नई ऊर्जा की उम्मीद

सीतारमण 2 नवंबर तक भूटान के दौरे पर रहेंगी और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। उनके साथ आर्थिक मामलों के विभाग की पूरी टीम मौजूद है।
भूटान में वह 1765 में स्थापित ऐतिहासिक सांगेन चोखोर मठ के दर्शन से यात्रा की शुरुआत करेंगी — जहां 100 से अधिक भिक्षु उच्च स्तरीय बौद्ध शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

राजा और पीएम से मुलाकात — लेकिन पहले मौसम ने ली इंटरव्यू

दौरे के दौरान सीतारमण की मुलाकात भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री डैशो त्शेरिंग टोबगे से होगी।
इसके अलावा, वह भूटान के वित्त मंत्री लेकी डोरजी से द्विपक्षीय बैठक करेंगी, जिसमें भारत-भूटान आर्थिक और वित्तीय साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।

कहा जा सकता है — आर्थिक बादल तो छट जाएंगे, पर मौसम वाले बादल ने पहले ही ‘मीटिंग शेड्यूल’ कर दी।

Bihar Election 2025: बाहुबली की बेटी को मिली “कॉल पर मौत की धमकी”

Related posts

Leave a Comment