33 साल बाद ट्रंप का न्यूक्लियर धमाका – बोले, अब हम भी करेंगे धुआं-धुआं

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौका दिया है! 33 साल बाद उन्होंने पेंटागन को आदेश दिया है कि अमेरिका फिर से परमाणु हथियारों की टेस्टिंग शुरू करे। ट्रंप ने कहा – “जब रूस और चीन बिना शर्म-हया के टेस्टिंग कर रहे हैं, तो हम क्यों पीछे रहें? हम तो सुपरपावर हैं भाई!”

Air Force One से आया ‘न्यूक्लियर ट्वीट’

ट्रंप ने फ्लाइंग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अमेरिका के पास दुनिया के सबसे ज़्यादा न्यूक्लियर हथियार हैं, लेकिन अब वो “एक बार फिर धूल झाड़ने” जा रहा है।
उन्होंने कहा, “Testing site और timing जल्द फाइनल होगी… और हां, ये प्लान हमने अभी-अभी बनाया है!”

यानि जिस तरह वो ट्वीट करते हैं, वैसे ही परमाणु प्लान भी बना लेते हैं — रात को सोचा, सुबह आदेश!

1992 की रोक और 1054 धमाके की कहानी

याद दिला दें — 1992 में जॉर्ज बुश (वरिष्ठ) ने परमाणु परीक्षणों पर रोक लगाई थी। उससे पहले अमेरिका 1945 से लेकर 1992 तक 1054 परमाणु परीक्षण कर चुका था।
हालांकि अमेरिका ने CTBT (Comprehensive Nuclear Test Ban Treaty) पर साइन किया था, पर उसे कभी लागू नहीं किया।
अब जब चीन टेस्ट कर रहा है और रूस Poseidon टॉरपीडो उड़ा रहा है, तो ट्रंप बोले — “अगर वो कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?”

रूस-चीन की वजह से अमेरिका का ‘सिक्योरिटी FOMO’

रूस ने हाल ही में Burevestnik क्रूज मिसाइल और Poseidon न्यूक्लियर टॉरपीडो का परीक्षण किया, वहीं चीन ICBM साइलो बढ़ा रहा है।
अब अमेरिका को डर है कि कहीं ‘न्यूक्लियर FOMO’ न हो जाए! इसलिए उसने भी Nevada National Security Site पर टेस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

यानी ये अब कोई ‘Space Race’ नहीं, बल्कि ‘Explosion Race 2.0’ है!

ग्लोबल इफेक्ट – भारत-पाक भी टेंशन में!

अमेरिका का ये कदम सीधे तौर पर ग्लोबल न्यूक्लियर बैलेंस को हिला सकता है। भारत और पाकिस्तान जैसे देशों पर भी दबाव बढ़ेगा — “अगर सुपरपावर फिर से धमाका कर सकते हैं, तो एशिया क्यों पीछे रहे?”

1992 का आखिरी धमाका – ज़मीन तक हिल गई थी!

अमेरिका ने आखिरी टेस्ट 23 सितंबर 1992 को Nevada में किया था — 2300 फीट की गहराई में ऐसा धमाका हुआ कि ज़मीन एक फीट ऊपर उठकर धंस गई थी।
उस वक्त तो चट्टानें भी ‘वाष्प’ बन गई थीं — मतलब literal “Rock to Smoke” moment था!

लगता है ट्रंप अब Twitter War से Nuclear War मोड में आ गए हैं। कहने को तो उन्होंने कहा – “We just want to be prepared,”
पर दुनिया भर में सायरन बजने लगे हैं – “Trump is trending again… and this time, it’s radioactive!”

चाबहार पर चाबुक! अमेरिका की छूट खत्म, भारत – No Port No Party

Related posts

Leave a Comment