
अमेरिकी राजनीति का ड्रामा फिर लौट आया है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी राष्ट्रपति वाली सीट को याद किया है — इस बार तीसरी बार बैठने की ख्वाहिश के साथ।
व्हाइट हाउस के पुराने किरायेदार ट्रंप बोले, “संविधान कुछ भी कहे, नंबर मेरे पास हैं — और जीत मैं फिर भी सकता हूं!”
अब संविधान तो ठहरा बुक वाला कड़ा शिक्षक, लेकिन ट्रंप हैं क्लास के वो बच्चे जो फिर से वही पेपर देने को तैयार हैं!
Constitution vs Confidence – मुकाबला टाइट है!
संविधान का 22वां संशोधन कहता है — “तीसरी बार राष्ट्रपति बनना मना है।”
ट्रंप का जवाब – “असंवैधानिक तरीके से ही बन जाऊं तो?”
2028 की कुर्सी पर कौन बैठेगा?
ट्रंप ने खुद बताया कि अगली रेस में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी उतर सकते हैं। ट्रंप मुस्कराए और बोले – “दोनों महान हैं, लेकिन अगर मौका मिला तो मैं भी पीछे नहीं हटूंगा।”
(यानी, कुर्सी मेरी है, बस कोई और न बैठ जाए!)
Vice President वाला गेमप्लान!
संविधान कहता है – तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकते।
ट्रंप का जवाब – “तो पहले वाइस प्रेसिडेंट बन जाऊं, फिर अगर राष्ट्रपति इस्तीफा दें तो… गेम ओवर!”
कानूनी जानकार बोले – “ये आदमी राजनीति नहीं, Monopoly Game खेल रहा है।”

Conclusion: ट्रंपशो का अगला एपिसोड
मलेशिया से जापान, और ट्विटर से व्हाइट हाउस तक — ट्रंप अब भी Breaking News Factory हैं। 2028 की रेस शुरू भी नहीं हुई, और उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी — “मैं तीसरी बार भी आऊंगा!”
संविधान ने बस धीरे से कहा — “Good luck, bro.”
सेंसेक्स बना ‘बुलेट ट्रेन’ – निवेशकों ने कहा, ऐसे दिन रोज आएं
