“अब वोट के साथ बस टिकट फ्री!” – हरियाणा का ‘घर वापसी’ मिशन शुरू

शकील सैफी
शकील सैफी

हरियाणा सरकार ने बिहार चुनाव से पहले बड़ा ‘लोकल टू नेशनल’ कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि NCR के 14 जिलों में रह रहे लाखों बिहारी प्रवासियों को फ्री घर भेजने का इंतज़ाम किया जा रहा है — वो भी वोट डालने के नाम पर।

सूत्रों के अनुसार, गुड़गांव से गया तक टिकट की ज़िम्मेदारी बीजेपी के लोकल नेताओं ने उठा ली है। विपक्ष ने तुरंत तंज कसा – “अब वोट के साथ बस टिकट भी फ्री, बस नोट नहीं चलेगा!”

NCR के फ़ैक्ट्री ज़ोन में ‘वोटर हंटिंग’ शुरू

नोएडा से बहादुरगढ़ तक फ़ैक्ट्रियों में काम कर रहे बिहारी मज़दूरों को समझाया जा रहा है — “भैया, काम तो रोज़ मिलेगा, पर वोट पाँच साल में एक बार डालना है!”

बीजेपी के कार्यकर्ता कथित तौर पर घर-घर जाकर लिस्ट बना रहे हैं, ताकि “हर बिहारी मतदाता अपने गाँव पहुंचकर लोकतंत्र को मज़बूत कर सके।”
विपक्ष ने पलटवार किया – “लोकतंत्र नहीं, लोकल टिकट वितरण स्कीम चल रही।

हरियाणा में चल रहा है “ऑपरेशन वोटर रिटर्न्स”, जिसमें लोकतंत्र और बस सर्विस का गठजोड़ देखने लायक है।
कहने को सब सेवा है, लेकिन जनता समझ रही है — “फ्री टिकट में भी एजेंडा हिडन है!”

ट्रंप पहुंचे मलेशिया, जनता ने Welcome नहीं, प्रोटेस्ट किया ज़्यादा

Related posts

Leave a Comment