
समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने अजमेर में INDIA गठबंधन के सभी नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव और गठबंधन को इस बार मौका देगी।
INDIA गठबंधन पर भरोसा और बिहार की राजनीति
अखिलेश यादव ने बिहार में गठबंधन के फैसले का स्वागत करते हुए कहा:
“मैं इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के सभी नेताओं को बधाई देता हूं। बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का निर्णय सही है। हमें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार गठबंधन को मौका देगी।”
भाजपा पर तीखा हमला: ‘झूठ के इंजन’
सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा:
“देश में एक नारा बहुत चलता है, लेकिन हकीकत कुछ और है। यह कोई डबल इंजन की सरकार नहीं है, बल्कि ‘झूठ के इंजन’ हैं। राजस्थान समेत कई राज्यों में जनता देख रही है कि घोषणापत्र में किए गए बड़े वादों पर कितना अमल हुआ।”
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का जोश
राजस्थान की मार्बल नगरी किशनगढ़ में शुक्रवार को सियासी हलचल देखने को मिली। अखिलेश यादव का यह दौरा व्यक्तिगत लग रहा था, लेकिन इसके संदेश दिल्ली और पटना तक पहुंच रहे हैं।
सुबह से ही एयरपोर्ट और जयपुर रोड हाईवे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। विमान रनवे पर उतरते ही सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोशपूर्ण नारों के साथ उनका स्वागत किया।
लगता है Kishangarh की सुबह अब सियासी नारे और excitement से रंगी हुई है!
नड्डा का तंज: जंगलराज की रील नहीं, बिहार को चाहिए रियल डेवलपमेंट

