
उत्तर प्रदेश के Moradabad जिले में एक बेहद गंभीर और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 13 वर्षीय छात्रा से 8वीं कक्षा में दाखिले के लिए वर्जिनिटी टेस्ट करवाने और उसका प्रमाणपत्र जमा करने की मांग की गई। छात्रा के पिता Mohammad Yusuf ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार की शिकायत और आरोप
पिता ने बताया कि उनका परिवार अपनी बेटी को Jamia Asanul Banat Girls College (Madrasa) में दाखिला दिलाने गया था। लेकिन मदरसे के मैनेजमेंट ने हैरान कर देने वाली शर्त रखी:
- छात्रा का वर्जिनिटी टेस्ट करवाना
- टेस्ट का सर्टिफिकेट जमा करना
परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन उन्हें मदरसे परिसर से बाहर निकाल दिया गया और धमकी दी गई कि अगर टेस्ट नहीं कराया तो टीसी निकालकर ही जाएगा। पिता का आरोप है कि यह मांग उनकी बेटी के चरित्र पर हमला करने जैसी थी।
टीसी फॉर्मेट और पिछला घटनाक्रम
परिवार ने पुलिस को टीसी फॉर्मेट भी सौंपा, जिसमें मेडिकल टेस्ट कराने की बात लिखी हुई थी। पिता ने बताया कि पिछले साल भी उनकी बेटी के दाखिले के दौरान उसके चरित्र पर अनुचित टिप्पणी की गई थी। टीसी जारी होने के बाद भी उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया गया।

पुलिस कार्रवाई
SP City Kumar Ranvijay Singh ने पुष्टि की कि Pakbara थाना क्षेत्र के Lodhipur में एक स्थानीय मदरसे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और औपचारिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। SP ने कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
लगता है Moradabad का यह मदरसा अब “admission drama series” में नई कड़ी जोड़ने जा रहा है।
सिरिंज का एक निशान, वीडियो की आखिरी लाइन! अकील की मौत मिस्ट्री थ्रिलर
