
Bigg Boss 19 के घर में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिलता है, लेकिन इस हफ्ते का एपिसोड कुछ ज़्यादा ही गरम होने वाला है। घर के चर्चित ग्रुप — तान्या, अमाल, शहबाज़ और नीलम — का गठबंधन अब टूट चुका है। वहीं, नेहाल और अमल के बीच पुरानी दूरियां खत्म हुई हैं, जिससे घर में एक नई ताजगी आई है।
मृदुल ने किया Tanya का बड़ा खुलासा
मृदुल ने तान्या के बारे में ऐसा राज़ खोला, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि तान्या ने घरवालों के बारे में निजी बातें कैसे शेयर की हैं। मृदुल ने कहा, “तान्या ने बताया कि अमाल अकेले बैठता है और गाने में मशगूल रहता है। शहबाज़ का प्लान हर लड़ाई और बहस में घुसना है। नीलम सिर्फ़ तान्या के साथ की बातचीत के कारण ही ध्यान आकर्षित करती है।”
Nehal ने भी Tanya की चालाकी उजागर की
नेहाल ने भी साफ किया कि तान्या का हर कदम पूरी तरह सोच-समझकर होता है। उन्होंने कहा, “तान्या को पूरी फैमिली पॉलिटिक्स की समझ है, और वो इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती है।”
घर में हॉट वॉटर फाइट: Mridul, Ashnoor और Abhishek का जलवा
ड्रामा केवल बातों तक सीमित नहीं रहा। मृदुल और अश्नूर के बीच एक जोरदार वॉटर फाइट भी देखने को मिली, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर पानी फेंककर माहौल को गरम कर दिया। जब ये लड़ाई बढ़ी तो अभिषेक बजाज बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन उनकी मौजूदगी ने भी स्थिति को शांत नहीं किया।

ग्रुप टूटा, गुस्सा फैला
नीलम ने तान्या पर नाराज़गी जाहिर की क्योंकि उन्हें लगा कि तान्या ने घर में सबसे ज्यादा उन्हें रुलाया है। अमल ने भी तान्या पर गुस्सा दिखाया, जिससे साफ हो गया कि उनका ग्रुप अब बिखर चुका है। नेहाल ने तान्या से कहा, “रोलो,” जिस पर तान्या भड़क गई।
क्या होगा अगला ड्रामा?
Bigg Boss 19 के आने वाले एपिसोड में ये देखना मजेदार होगा कि क्या तान्या अपनी चालाकी से फिर घर में राज कर पाएंगी, या ये ग्रुप पूरी तरह से टूट जाएगा? वहीं, नेहाल-अमल की दोस्ती और मृदुल-अशनूर की लड़ाई घर की नयी पहचान बनती जा रही है।
दिवाली पर दानवता! लखनऊ में 14 साल के बच्चे के मुंह पर बम फोड़ा
