CM Yogi का ‘वनटांगिया दीपोत्सव’: गांव की गलियों से गूंजा रामराज्य का संदेश

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

स्टालों का अवलोकन, अन्नप्राशन, गोदभराई, और गली-गली ‘जय श्रीराम’! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीपावली इस बार VIP लाइट्स नहीं, गांव की गलियों की रोशनी में मनी।

रंगोली से रामराज्य का रिमाइंडर

CM सबसे पहले वनटांगिया समाज के मुखिया रामगणेश के घर पहुंचे। वहां रंगोली के बीच दीप जलाकर उन्होंने वनटांगिया दीपोत्सव का आगाज़ किया। यहीं से गांव में रामराज्य की ‘ऑफिशियल’ शुरुआत हो गई।

बच्चों संग सेल्फी, ठिठोली और थोड़ी ‘मोदी वाली स्टाइल’

CM योगी बच्चों के साथ मस्त दिखे – ठिठोली, फोटो सेशन और मुस्कानें फुल HD में कैद हुईं। और हां, “हर गरीब के घर मिठाई पहुंचाओ, दीप जलाओ और सेल्फी पोस्ट करो!”—CM का नया दिवाली चैलेंज भी ट्रेंड में है।

49 करोड़ की विकास सौगात: दीपावली बोनस या चुनावी जुगाड़?

जहां लोग मॉल में दिवाली सेल में व्यस्त थे, वहीं CM ने ग्रामीणों को दे डाला 49 करोड़ का गिफ्ट पैकेज – 133 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास। चुनावी साल हो या नहीं, जनता कह रही – “बड़ा अच्छा लग रहा है!”

रामराज्य Vs ‘रामविरोधी’ – राजनीति भी चली, सीधा अयोध्या से कनेक्शन

CM योगी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला – “राम के अस्तित्व को नकारा, भक्तों को लहूलुहान किया!” लेकिन अब अयोध्या है सोलर सिटी, और रामराज्य है वनटांगिया तक एक्सटेंडेड।

“यह त्योहार तलवार के डर से नहीं, प्रेम और सौहार्द से मनाया जाता है!” – CM योगी, 2025

गांव-गांव में हाईटेक बदलाव: अब ‘वनटांगिया’ भी बोलते हैं – “4G आ गया!”

15 साल पहले जहां बिजली, सड़क, मकान, स्कूल का नामोनिशान नहीं था, आज वहां

  • पक्के मकान
  • आंगनबाड़ी
  • बिजली, पानी
  • राशन कार्ड से लेकर आयुष्मान कार्ड तक सब कुछ है।

वनटांगिया महिलाएं अब सब्जी की खेती कर रही हैं, FPO मॉडल से समृद्धि की राह पर हैं। यानी गांव से सीधे ग्लोबल मार्केट की ओर!

CM की अपील – “दिवाली मनाओ, लेकिन दिल से”

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की –

“एक गरीब के घर दीपक जलाएं, मिठाई दें और साथ में सेल्फी लें – ताकि दुनिया को दिखे कि असली दिवाली यही है।”

सीएम योगी का यह वनटांगिया दौरा सिर्फ एक दीपोत्सव नहीं, बल्कि एक सामाजिक-पॉलिटिकल स्टेटमेंट था – “सबका साथ, सबका विकास – ऑन ग्राउंड, न कि सिर्फ भाषणों में।”

मोहम्मद मुस्लिम का जहर से जिंदगी तक का मिशन- सांपों वाला फरिश्ता

Related posts

Leave a Comment