
बिग बॉस का घर और ड्रामा का डेली डोज़, दोनों अब फैमिली पैक में चल रहे हैं! घर के अंदर झगड़ों का सिलसिला चालू है, कंटेस्टेंट्स इतने सीरियस हो गए हैं कि लगता है सबको Oscar चाहिए!
लेकिन इस पूरे तमाशे के बीच अब आया है नया ट्विस्ट — जीशान कादरी की संभावित वाइल्ड कार्ड वापसी!
जीशान कादरी की वापसी की आहट – वीडियो में दिया खुला इशारा
हाल ही में जीशान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, “अब जाऊंगा तो 14 एक तरफ होंगे और मैं अकेला एक तरफ। फिंगर्स क्रॉस्ड!”
मतलब अब तो ‘सोलो गेमर मोड’ ऑन होने वाला है! पब्लिक भी पूरी तरह से हाइप में है — क्योंकि जीशान वो नाम है जिसे लोग फिनाले तक देखना चाहते थे, और बाहर जाते ही #JusticeForZeeshan ट्रेंड करने लगा था।
8 हफ्ते, 4 एविक्शन और 2 वाइल्ड कार्ड – अब तीसरा धमाका?
अब तक घर में शहबाज बदेशा और मालती चाहर वाइल्ड कार्ड से एंटर कर चुके हैं। वहीं नगमा मिराजकर, नतालिया जानोसेक, आवेज दरबार और खुद जीशान कादरी घर से बाहर हो चुके हैं।

लेकिन अब लगता है बिग बॉस के गेट्स फिर से खुलने वाले हैं, और जीशान की एंट्री से घर का बैलेंस वैसे ही हिलने वाला है, जैसे टास्क के दौरान टीम बदलने पर हिलता है कंट्रोल! मतलब घर में एंटरटेनमेंट का नया पिटारा खुलने वाला है!
क्या जीशान की एंट्री से बदलेगा गेम?
अब सवाल ये नहीं है कि जीशान वापसी करेंगे या नहीं, सवाल ये है कि अगर वो आए… तो किसकी शामत आएगी?
क्या अमाल मलिक के साथ उनका पुराना झगड़ा दोबारा ज़ोर पकड़ेगा?
क्या वो अकेले ही सब पर भारी पड़ेंगे?
या फिर कोई नई रणनीति, नया खेल?
बिग बॉस 19 = एंटरटेनमेंट + ट्विस्ट + थोड़ी-बहुत “चीख पुकार”!
बिग बॉस 19 हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है, और जीशान की वापसी शो में नई जान फूंक सकती है। तो तैयार हो जाइए — क्योंकि यहां सबकुछ Allowed है… जब तक TRP मिलती रहे!
यूपीपीएससी पीसीएस प्री आंसर की आ गई, तैयार हो जाओ जवाब मिलाने!