“महागठबंधन उलझा हुआ है, हम सीधा जीतने निकले हैं” – चिराग का वार प्लान!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार की राजनीति का तापमान तेजी से बढ़ रहा है और सियासी थर्मामीटर के पारे को सबसे पहले हिला दिया है चिराग पासवान ने, जो हाल ही में पटना में अमित शाह से मिले और मुलाकात के बाद प्रेस वालों को ऐसा जवाब दिया कि महागठबंधन अब सर्च इंजन में नहीं, तनाव में ट्रेंड कर रहा है।

“हमारे पास क्लैरिटी है, आपके पास क्या है?” – चिराग का महागठबंधन पर कटाक्ष

चिराग पासवान ने दो टूक कहा – “NDA में महागठबंधन जैसा कोई भ्रम नहीं है। यहां सब कुछ फिक्स है – 243 सीटों पर 243 फाइटर्स। दूसरी ओर, महागठबंधन में तो हर कोई एक-दूसरे की कुर्सी खींचने में बिज़ी है।”

साफ शब्दों में बोले – “वो कंफ्यूज्ड क्लब हैं, हम क्लियर कोलिशन!”

“बिहार 3.0” की तैयारी, अब नौकरी मिलेगी दिमाग के दम पर!

अमित शाह ने भी मौके पर तड़का लगाते हुए कहा – “अब बिहार 3.0 का समय आ गया है। यहां जमीन कम है लेकिन दिमाग ज़्यादा है – अब बनेंगे इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स जिनमें ज़मीन नहीं, ज़ेहन चाहिए।”

भाईसाहब, इस बार अगर बिहार IIT नहीं बना, तो कम से कम ITI वाला तो ज़रूर बनेगा।

“RJD-Congress ने बिहार को बर्बाद किया” – चिराग का पुराना रिकॉर्ड प्ले

90s की पुरानी कैसेट एक बार फिर प्ले हुई – चिराग बोले:

“हत्या, अपहरण, डकैती, पलायन… ये सब उस दौर की बातें हैं जब RJD और कांग्रेस की सरकार थी। उस समय बिहार में लाइट नहीं, लेकिन लूट ज़रूर थी।”

मतलब साफ है – ‘माई समीकरण’ से ज़्यादा ‘मेक इन बिहार’ की बात करनी है।

“100% सफलता दर चाहिए” – चिराग का सटीक लक्ष्य

बैठक में NDA के लिए AIM सेट किया गया – “243 में से 243 सीटें जीतने का टारगेट है। लेकिन टेंशन मत लीजिए, हमने किसी को अपमानित नहीं किया, सबका सम्मान किया है – सिर्फ विपक्ष को छोड़कर।”

डिप्लोमेसी से भरा हुआ डायलॉग, लेकिन मूड पूरा चुनावी है।

ये चुनाव पोस्टर से नहीं, प्लान से लड़े जाएंगे!

जहां महागठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उलझा है, वहीं NDA मिशन मोड में है – 243 की 243 कुर्सियां NDA को चाहिए और रोडमैप भी तैयार है।
चिराग की बॉडी लैंग्वेज साफ कहती है – “हमारे पास शाह है, आप अपने पास देखो!”

“Peace Deal में पेंच! Hamas ने लौटा दिया Wrong बॉडी?”

Related posts

Leave a Comment