“सम्राट बनेंगे विधायक? बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दिया सियासी हल्ला बोल!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल तो पहले ही बज चुका था, अब बीजेपी ने भी अपनी पहली रणनीतिक चाल चल दी है। 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर पार्टी ने साफ कर दिया है कि इस बार मैदान में वही उतरेंगे, जो या तो नामी हैं, या सियासी पक्के खिलाड़ी।

सम्राट चौधरी का बड़ा दांव – “अबकी बार, विधायक सम्राट?”

सबसे चौंकाने वाला नाम उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का रहा, जिन्हें तारापुर सीट से टिकट देकर बीजेपी ने सियासी पिच को गरमा दिया है। माना जा रहा है कि ये फैसला जातीय समीकरणों और जमीनी पकड़ को देखते हुए लिया गया है।

अब देखना है, क्या सम्राट “उपमुख्यमंत्री से विधायक” का उल्टा सफर तय करेंगे या ये चाल मास्टरस्ट्रोक साबित होगी?

अनुभवी चेहरे, नो एक्सपेरिमेंट – बीजेपी का ‘Safe Mode’

बीजेपी ने इस लिस्ट में कोई बड़ा रिस्क नहीं लिया है। जिन नेताओं ने पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें सीधे रीप्ले मोड में डाल दिया गया है।

रेणु देवी – बेतिया से
नितिन नबीन – बांकीपुर से
मंगल पांडेय – सिवान से
संजय सरावगी – दरभंगा से
नीरज कुमार बबलू – छातापुर से

इन चेहरों को देखकर कहा जा सकता है –“जो चल रहा है, वही चलेगा – बीजेपी का भरोसा वही पुराना।”

पुराने मंत्री आउट, नया चेहरा इन?

बीजेपी की लिस्ट का सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि कई पूर्व मंत्रियों और पुराने विजेताओं को इस बार टिकट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यानी पार्टी ने साफ कर दिया है –“फॉर्म में हो, तभी टिकट मिलेगा! बाकी लोग ट्विटर पर बधाई देते रहें।”

रामकृपाल यादव – दानापुर से ‘धरातल पर वापसी’?

केंद्रीय राजनीति में एक्टिव रहे रामकृपाल यादव को इस बार दानापुर से विधानसभा में उतारा गया है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें ज़मीन से जुड़ने का मौका दे रही है – या कहिए, “राज्य की राजनीति में रिटर्न ऑफ द यादव!”

बीजेपी की रणनीति – सेफ कार्ड खेलो, स्कोर बना लो!

पार्टी की पहली सूची देखकर कहा जा सकता है कि अभी कोई बड़ा सियासी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया गया है। बीजेपी ने फिलहाल अनुभव, जातीय समीकरण और नामचीन चेहरे के फॉर्मूले को चुना है।

“बीजेपी की लिस्ट देखकर विपक्ष सोच में पड़ गया है – अब हमारे कौन-कौन पुराने नेता फिर से मैदान में उतरें, और कितनों को ‘रिटायरमेंट पैकेज’ दे दिया जाए?”

बीजेपी की पहली सूची सियासी धरातल पर एक ‘सावधानीपूर्वक आक्रमण’ की तरह है। सम्राट से लेकर सरावगी तक – लिस्ट में अनुभव, जात और चुनावी संभावनाओं का दमदार मेल है।
अब इंतज़ार है विपक्ष की चाल का — क्या RJD और कांग्रेस इस ‘सेफ लिस्ट’ पर सियासी सिक्सर जड़ पाएंगे?

Related posts

Leave a Comment