
राजनीति में कुछ लोगों का नाम सुनते ही स्क्रिप्ट अपने आप ड्रामेटिक हो जाती है। तेज प्रताप यादव, यानी लालू यादव का ‘फिलॉसॉफिकल’ बेटा, ‘शिवभक्त नेता’, और अब जनशक्ति जनता दल (JJD) का चेहरा। इस बार वो महुआ से फिर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब ‘RJD वाले तेजू’ नहीं, बल्कि ‘JJD वाले तेज प्रताप’ बनकर!
क्या है JJD की नई स्क्रिप्ट?
तेज प्रताप यादव ने अपनी नई नवेली पार्टी जनशक्ति जनता दल की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 21 उम्मीदवार शामिल हैं — यानी युवाओं को राजनीति में उतारने के नाम पर खुद से शुरू!
लिस्ट के टॉप पर खुद तेज प्रताप यादव – महुआ सीट से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा।
RJD के गढ़ में JJD का हथौड़ा!
तेज प्रताप ने RJD के कई धुरंधर नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर साफ संदेश दे दिया है कि ये सिर्फ “राजनीति नहीं, परिवार की फीलिंग्स हैं”।
कुछ टारगेटेड सीटें जहां JJD ने उम्मीदवार उतारे:
- मनेर – RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ
- शाहपुर – शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी के खिलाफ
- बख्तियारपुर – तेजस्वी यादव के करीबी अनिरुद्ध यादव के खिलाफ
- मधेपुरा – पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ
और हां, राघोपुर यानी तेजस्वी यादव की सीट को फ़िलहाल ‘रीस्पेक्ट मोड’ पर छोड़ दिया गया है!
तेज प्रताप बोले – “हम युवाओं की आवाज़ हैं!”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप बोले:
“JJD एक क्रांति है, जो युवा सोच से चलेगी। बिहार को विकास की राह पर लेकर जाना है और बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से लड़ना है।”
मतलब साफ है – अब ‘तेज’ और ‘तेजस्वी’ के बीच मैच फिक्स नहीं, फाइट फिक्स है।

“राजनीति का रियलिटी शो शुरू!”
“तेज प्रताप बोले – जनता का दिल भी जीतेंगे और पुराने पोस्टरों में खुद को नया बना देंगे!”
“पहले शिवभक्त अवतार, अब चुनावी रावण – सभी सीटों पर RJD को हराने की प्रतिज्ञा!”
“तेज प्रताप की स्क्रिप्ट में अब नेता बनने के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और हीरो सब वही हैं।”
तेज प्रताप यादव ने यह तो साफ कर दिया है कि अब वो लालू परिवार के “फिल्मी बेटे” नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति के न्यू एज ब्रांड बनने को तैयार हैं – अपनी पार्टी, अपने कैंडिडेट और अपनी चालों के साथ।
अब देखना ये है कि “जनशक्ति जनता दल जनता को अपनी बना पाएगी या ये भी ‘फैमिली ड्रामा’ तक सिमट जाएगा?”