
दिल्ली सरकार अब “भाई दूज स्पेशल” गिफ्ट देने जा रही है — पिंक कार्ड! न कैश की टेंशन, न कंडक्टर की घुड़कियां — बस कार्ड दिखाओ और DTC व क्लस्टर बसों में फ्री चढ़ जाओ। “भाई दूज पर भाई भले न आए, लेकिन दिल्ली सरकार ज़रूर आएगी फ्री पास लेकर!”
2019 में शुरू हुई थी Pink Ticket स्कीम
2019 में जब पहली बार महिलाओं को DTC बसों में फ्री यात्रा दी गई थी, तब पिंक टिकट थमाई जाती थी। अब दिल्ली सरकार उस टिकट को डिजिटल पिंक कार्ड में बदलने जा रही है। यानी, टेक्नोलॉजी के संग अब सुविधा भी पर्सनल।
कैसा होगा पिंक कार्ड?
- लाइफटाइम वैलिड पास — हां, ये कोई मेट्रो का मासिक पास नहीं!
- DTC के AFCS सिस्टम से कनेक्टेड
- बिना कार्ड दिखाए, यात्रा नहीं
- दिल्ली की स्थायी निवासी महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए
और हां, कार्ड DTC नहीं बनाएगी — KYC होगी, बैंक में वेरिफिकेशन होगा और फिर मिलेगा ‘सहेली कार्ड’!
कार्ड कैसे मिलेगा? Apply ऐसे करें:
- DTC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
- चयनित बैंक में जाकर KYC वेरीफिकेशन
- वेरिफिकेशन सफल होते ही मिलेगा पिंक कार्ड
अब टिकट मांगने पर कंडक्टर से कहिए — “भइया, कार्ड है पिंक वाला – पास की चिंता छोड़ो!”
पेपर टिकट सिस्टम को बाय-बाय
DTC अब पेपर टिकट को टाटा-बाय-बाय कहने की तैयारी में है। अब आएगा डिजिटल दौर, जिसमें हर महिला और ट्रांसजेंडर को मिलेगा पर्सनलाइज्ड पास। बदलते जमाने में अब टिकट भी “स्मार्ट” हो गई हैं, बस यात्री थोड़े स्मार्ट हो जाएं!

पिंक कार्ड का कलर देखकर कुछ लोग बोलेंगे – “अब बसों में पिंक टैक्स भी लगेगा क्या?” और कुछ कट्टर लोग कहेंगे – “कभी हम भी फ्री चलते थे बस में, अब लाइन में लगे रहो KYC के लिए!”
भाई दूज का बहन-बॉन्ड अब बस स्टॉप तक पहुंचेगा
दिल्ली सरकार का ये कदम महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सुरक्षा, सुविधा और सम्मान का सिंबल बन सकता है। और अगर सब सही चला, तो भविष्य में हो सकता है:
“बस में चढ़ते ही आवाज आए – आपकी यात्रा पिंक कार्ड के सौजन्य से स्पॉन्सर्ड है!”
बिहार चुनाव 2025: जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट