Bigg Boss 19: इसबार “सलमान खान बायस्ड हैं!”, शयद ऐसा ही है गुरु

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

Bigg Boss 19 का लेटेस्ट Weekend Ka Vaar एपिसोड नॉर्मल ड्रामा नहीं, हाई वोल्टेज इमोशनल ब्लास्ट था। और इस बार शो की हेडलाइन्स बनीं नीलम गिरी – जो सीधे-सीधे सलमान खान से खफा नजर आईं।

टास्क में गौरव खन्ना से बहस के बाद, नीलम ने खाना बनाना छोड़ दिया। अब सलमान खान ने जब उन्हें “सबसे कमजोर कंटेस्टेंट” कहा तो बस… भावनाओं का तापमान 100°C पार!

“Tareef Mile Toh Doosron Ko, Taana Mile Toh Mujhe!” – नीलम का दर्द

शो के होस्ट सलमान खान ने जहां मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और गौरव खन्ना की जमकर तारीफ की, वहीं नीलम गिरी को कुछ खास नहीं कहा। और फिर क्या था – भोजपुरी क्वीन ने खोला दर्द का पिटारा!

वो बोलीं, “अभिषेक ने दो दिन खाना बनाया, उसकी तारीफ हो गई। मैं शुरू से बना रही हूं, लेकिन कोई नोटिस नहीं करता। हम जो भी करें, हमें क्रेडिट नहीं मिलता।”

तान्या मित्तल भी हुईं इमोशनल – “मैं भी गलत दिख रही हूं”

बेस्ट फ्रेंड जोन में चल रही तान्या मित्तल ने भी नीलम से सहमति जताई और कहा – “आज तो सलमान सर ने मुझे भी गलत बता दिया।”

यानि अब बिग बॉस हाउस सिर्फ ग्रुप डिवाइड का नहीं, “Tareef vs Taana” की जंग का मैदान बन चुका है!

सलमान का पलटवार – “Bias? Seriously?”

जब सलमान खान तक आलोचनाओं की हवा पहुंची, तो उन्होंने भी बड़ा क्लियर कर दिया – “मैंने मलिक की सबसे ज्यादा क्लास लगाई है। लेकिन लोग मानते नहीं, क्योंकि उन्हें सिर्फ बाहरी नजर आता है।”

सीधे बोले – “Bias का टैग देना आसान है, लेकिन रियलिटी को देखो।”

Bigg Boss 19 अब सिर्फ रोटी-सब्ज़ी का टास्क नहीं, भावनाओं की खिचड़ी बन चुका है। जहां तारीफ के भूखे कंटेस्टेंट्स, हर Weekend Ka Vaar में अपनी किस्मत की गिनती करते हैं। तो अगली बार जब कोई बोले “Bigg Boss scripted है”, तो याद रखना – ये सिर्फ रियलिटी शो नहीं, इमोशनल फायरपिट है!

“Winter is Coming… और इस बार सच में ठंडी पड़ेगी!”

Related posts

Leave a Comment