
‘बिग बॉस 19’ में घर के भीतर हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो सोशल मीडिया पर तूफान ला देता है। इस बार तूफान लेकर आए मृदुल तिवारी, और उड़ने के लिए तैयार थीं मालती चाहर, जो भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं।
अब तक जो “भैया-बहन” वाला रिश्ता टास्क में काम आता था, वही रिश्ता अब गाली-गलौच और ‘भूत’ बनाने की धमकियों में बदल गया है।
“तेरे जैसे 50 पागल बेच दूंगा…” – मृदुल का फुल ऑन एंग्री मोड
कैप्टेंसी टास्क में मालती और मृदुल के बीच बहस ने ऐसे मोड़ लिया कि कंट्रोल + ALT + गुस्सा तीनों एक साथ प्रेस हो गए। मृदुल ने कहा:
“हां हूं पागल, तेरे जैसे 50 पागलों को बेच दूंगा!”
अब बिग बॉस के घर में बेचने की मंडी कब लगती है, ये तो नहीं पता, पर कंटेस्टेंट्स की बोली जरूर लगने लगी है।
“भूत बना दूंगा एक मिनट में” – मृदुल ने हॉरर शो का प्रोमो भी दे डाला
बहस के बीच जब मालती ने बात सुने बिना वॉकआउट किया, तो मृदुल बोले:
“अरे ओ, भूत बना दूंगा एक मिनट में!”
इस डायलॉग के बाद सोशल मीडिया पर मीम फैक्ट्री चालू हो गई। नेटिज़न्स ने तुरंत उन्हें “मृदुल भूतनाथ” का नया टाइटल दे दिया।

मालती बोलीं – तू जब बोलना चाहिए था तब चुप था, अब क्यों गरज रहा है?
मालती चाहर ने मृदुल की चुप्पी पर सवाल उठाया और उन्हें “पागल” तक कह डाला। जवाब में मृदुल बोले:
“अब मैं किसी की नहीं सुनूंगा।”
“नहीं जा रहा… चाहे कुछ भी हो जाए।”
इसी के साथ बिग बॉस का लिविंग एरिया बन गया मूड स्विंग एरिना, और दोनों के फैंस ट्विटर पर आपस में भिड़ गए।
BB 19: भाई बनने से भूत बनने तक – सफरनामा
शो की शुरुआत में मालती चाहर ने मृदुल को “भाई” माना था, लेकिन अब मामला पहुंच गया है “तू पागल है” से लेकर “तेरे जैसे 50 पागल बेच दूंगा” तक।
और मृदुल, जो अब तक घर में शांति और रणनीति का मास्टर प्लान खेल रहे थे, अब बन गए हैं “भूत वाला भाई”।
ड्रामा ही असली धमाका है!
Bigg Boss 19 का फॉर्मूला साफ है – ड्रामा + डायलॉग + धमाका = टीआरपी। इस हफ्ते का हाईलाइट भी मृदुल का “भूत बना दूंगा” और मालती का “पागल है तू” ही बन गया है। अब अगली कैप्टेंसी किसकी होगी, ये बाद में पता चलेगा, पर मीम्स और मसाला फिलहाल मृदुल के नाम पर बुक हो चुका है।
IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: हरियाणा के टॉप पुलिस अफसरों पर गिरी गाज