
बॉलीवुड का ये कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अगर अब लॉस एंजेलिस या लंदन घूमने की सोच रहे हैं, तो पहले उन्हें 60 करोड़ रुपये की टिकट फीस भरनी पड़ेगी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने साफ-साफ कहा – “सिर्फ सूटकेस पैक करने से कुछ नहीं होगा, बैंक बैलेंस भी पैक करो!”
कोर्ट ने क्यों लगाई 60 करोड़ की शर्त?
दरअसल, मामला है एक 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का, जिसमें इन दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है।
जब इस कपल ने कोर्ट में गुहार लगाई कि “हमें विदेश जाना है, LOC हटाइए,” तो कोर्ट ने भी बॉलीवुड स्टाइल में जवाब दिया:
“जाइए, जरूर जाइए… बस जाते-जाते 60 करोड़ रुपये जमा कर जाइए!”
क्या है ये लुकआउट सर्कुलर? कोई नई वेब सीरीज़ नहीं है!
LOC (Lookout Circular) असल में सरकार का वो हथियार है, जिससे “जिसे भागने की आदत हो, वो हवाई अड्डे पर ही रुक जाए।”
LOC तब जारी होता है जब किसी व्यक्ति पर गंभीर आरोप हों
इससे आरोपी की विदेश यात्रा रोकी जाती है
ज़रूरत पड़ी तो एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अफसर ‘नमस्ते’ कहकर वापिस भेज देते हैं!
टिकट तो राज कुंद्रा खुद छाप लेते हैं, पर ये कोर्ट वाला टिकट भारी है!
राज कुंद्रा अगर ये सोच रहे थे कि “जरा लॉस एंजेलिस का मौसम देख आते हैं,” तो कोर्ट ने मौसम की रिपोर्ट पहले ही दे दी “बिना पैसे के, एयरपोर्ट से आगे बढ़ने का कोई मौसम नहीं है।”

शिल्पा शेट्टी के फैंस कह रहे हैं:
“मैडम ‘योगा’ से सब हल होता है, लेकिन 60 करोड़ की टेंशन से कैसे मुक्ति मिलेगी?”
इससे दूसरे सेलेब्स को भी लगेगा झटका?
बॉलीवुड में ऐसे केस अब आम हो चले हैं—
-
विदेश भागने से पहले LOC
-
मीडिया ट्रायल
-
फिर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
अब शिल्पा-राज केस बन गया है एक मास्टरक्लास कि “अगर विदेश जाना है तो पहले वित्तीय योगा कीजिए।”
Zubeen Garg केस: ‘बीच’ पर मौत, ‘भाई’ पर शक और खातों में करोड़ों का खेल