
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान की “नीयत” पर बड़ा सवाल उठा दिया है। सर क्रीक को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है, वो सीधे-सीधे डिप्लोमैटिक हथौड़ा है। उन्होंने कहा — “अगर सर क्रीक में हिमाकत की, तो इतिहास और भूगोल दोनों बदल देंगे।”
मतलब साफ है — GPS भी रीरूट करने लगेगा।
सर क्रीक क्या है? Google Maps भी कन्फ्यूज़ हो जाए
सर क्रीक, एक 60 किलोमीटर लंबा दलदली इलाका है जो गुजरात और सिंध के बीच स्थित है। यहां पानी, ज्वार-भाटा और भूगोल तीनों इतने मूडी हैं कि सटीक सीमा तय कर पाना NASA के लिए भी चैलेंज है। मछुआरे तो जैसे गूगल मैप से नहीं, गट फीलिंग से काम करते हैं — “यार, शायद यहीं इंडिया खत्म होता है।”
पाकिस्तान की ‘नीयत’ में खोट या ‘स्मार्ट वॉच’ में लो बैटरी?
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत से समाधान नहीं चाहता क्योंकि उसकी नीयत साफ नहीं है। सर क्रीक के पास पाकिस्तान अपनी मिलिट्री गतिविधियों को बढ़ा रहा है।
भाई, बातचीत से सुलझे तो मीडिया को हेडलाइन कौन देगा?

इतिहास और भूगोल बदलने वाला स्टेटमेंट – Hyperlocal Earthquake Alert!
राजनाथ सिंह का ये बयान ट्रेंडिंग है और ट्रिगरिंग भी। “इतिहास और भूगोल बदल देंगे” — ये लाइन इतनी पावरफुल है कि इतिहास की किताबें खुद अपडेट मांग रही हैं और भूगोल नक्शा हाथ में लिए पसीना-पसीना है।
डिप्लोमेसी या डायलॉगबाज़ी?
“अब तो बस अक्षय कुमार को भेज दो सर क्रीक पर, सब सेट हो जाएगा।” लेकिन एक बात पक्की है — पाकिस्तान को यह मेसेज loud and clear गया है।
सर क्रीक कोई आम विवाद नहीं, ये वो इलाका है जहां पानी, राजनीति और इरादे — तीनों की धार कभी भी बदल सकती है। राजनाथ सिंह के बयान से भारत ने साफ कर दिया है कि अब ‘नीयत’ पर नहीं, ‘नतीजा’ पर बात होगी।