UN में ‘ओम शांति’ बोल गए प्राबोओ, बोले- “मेरा डीएनए भी भारतीय है!”

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोओ सुबिअंतो ने अपना भाषण खत्म करते हुए कहा — “ओम शांति, शांति, शांति ओम…”

तो भारत में अचानक ट्विटर, इंस्टा और व्हाट्सऐप यूनिवर्स में बर्फ़ीली हवा नहीं, बल्कि संस्कृति की सर्दी दौड़ गई।

कुछ लोगों ने सोचा – “भाई ये तो हमारे अपने लग रहे हैं, बस surname थोड़ा South-East Asian है।”

“मेरा डीएनए भारतीय है!” — प्राबोओ का फुल कल्चर-कनेक्शन खुलासा

ये कोई पहला मौका नहीं था जब प्राबोओ जी ने भारत से नाता जोड़ा। इससे पहले जनवरी 2025 में अपने भारत दौरे के दौरान उन्होंने कहा था- “मैंने DNA टेस्ट कराया है और उसमें बताया गया कि मेरा DNA भारतीय है!”

और फिर बोले- “हर बार जब मैं भारतीय म्यूज़िक सुनता हूं तो मैं थिरकने लगता हूं… शायद उसी डीएनए की वजह से!”

(मतलब बॉलीवुड बीट्स + जेनेटिक कोड = संस्कृति का फुल पॉवर कनेक्शन!)

प्राबोओ का UN अवतार — “अरबी, हिब्रू, संस्कृत — सब बोलूंगा!”

प्राबोओ ने UNGA भाषण में अरबी, हिब्रू और फिर संस्कृत/भारतीय टच देकर ग्लोबल हार्मनी का ऐसा हाईब्रिड वर्जन दिया, कि UNGA का हॉल भी शायद सोच में पड़ गया होगा- “शायद अगली बार कोई जापानी में ‘हरि ओम’ बोले, और किसी अमेरिकी का भी डीएनए में निकल आए थोड़ा सा बनारस।”

वायरल वीडियो: ट्रंप ने की अंग्रेज़ी की तारीफ़ — भारत में फिर वायरल हुए प्राबोओ

एक और वायरल वीडियो ने भारत में आग में घी डाला, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, प्राबोओ से मुलाकात के दौरान उनकी “अंग्रेज़ी फ्लुएंसी” की तारीफ करते नजर आते हैं।

ट्रंप बोले- “You speak very good English.” और भारत वालों ने सोचा- “अरे भई, ये तो अंग्रेज़ी भी हमारी ही तरह बोलते हैं!”

भारत में सोशल मीडिया की फीलिंग: “अपना ही बंदा लग रहा है”

X (ex-Twitter), Instagram और YouTube shorts पर ट्रेंडिंग कैप्शन थे:

“भाई ये तो दिल से देसी हैं!”

“DNA से तो साफ है, भारत से रिश्ता पुराना है!”

“ओम शांति बोलने वाले राष्ट्राध्यक्ष — Upgrade हुआ UN!”

South-East Asia का दिल, लेकिन धड़कन इंडिया वाली?

प्राबोओ सुबिअंतो ने सिर्फ भाषण नहीं दिया, बल्कि सांस्कृतिक डिप्लोमेसी का वो टच दिया, जिससे UN का माहौल भी हल्का-सा “योग दिवस” जैसा लगने लगा।

ओम शांति से शुरुआत, भारतीय डीएनए की बात, म्यूज़िक पर थिरकने की बात — और इंग्लिश पर ट्रंप की तारीफ! एक बात तो तय है — प्राबोओ की पॉलिटिक्स में स्टाइल भी है, सस्कृति भी!

रूस को “पेपर टाइगर” बताकर ट्रंप बोले- यूक्रेन को मिलेगी जीत

Related posts

Leave a Comment