IND vs PAK 2.0: सूर्या की सेना फिर से करेगी बल्ले-गेंद से ‘तबाही’

पदमपति शर्मा
पदमपति शर्मा

Asia Cup 2025 अब अपने सबसे धमाकेदार पड़ाव Super 4 में पहुंच चुका है, और क्रिकेट प्रेमियों को आज फिर मिलेगा वही हाई-वोल्टेज रोमांच – भारत बनाम पाकिस्तान! पिछली भिड़ंत में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला था, लेकिन इस बार दांव बड़ा है और हालात अलग।

प्लेइंग XI में बदलाव तय! बुमराह और वरुण की वापसी

ओमान के खिलाफ आराम देने के बाद अब जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इसका मतलब है कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है।

संभावित भारतीय प्लेइंग XI:

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • अभिषेक शर्मा

  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)

  • रिंकू सिंह

  • शिवम दुबे

  • अक्षर पटेल / वॉशिंगटन सुंदर

  • कुलदीप यादव

  • वरुण चक्रवर्ती

  • जसप्रीत बुमराह

  • अवेश खान

फॉर्म में कौन? किसका चल रहा है बल्ला?

अभिषेक शर्मा हर मैच में आक्रमणकारी शुरुआत दे रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी जितनी तेज़ है, बल्ला उससे भी ज्यादा गरम!

संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ ठोका शानदार अर्धशतक। हां, शुभमन गिल अब तक रंग में नहीं हैं – टीम को उनसे बड़ी पारी की दरकार है।

गेंदबाज़ी में कुलदीप-वरुण का स्पिन कॉम्बो करेगा कमाल?

कुलदीप यादव अब तक टूर्नामेंट के स्टार बॉलर रहे हैं। उनकी रहस्यमयी गेंदबाज़ी के आगे पाक बल्लेबाज़ों की हालत पतली रही है। वरुण चक्रवर्ती का आना टीम के मिड ओवर्स को और मज़बूत करेगा।

पाकिस्तान की उलझन – बल्लेबाज़ी बनी टेंशन

फखर ज़मान दिखे हैं फॉर्म में, लेकिन बाकी टॉप ऑर्डर अब भी संघर्ष में है। सलमान आगा, अब तक कप्तानी में तो टिके हैं लेकिन बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। सैम अयूब से उम्मीदें होंगी लेकिन फॉर्म कमजोर है। बॉलिंग में शाहीन अफरीदी का जलवा कायम है – पिछले मैच में बल्ले से भी चौंकाया।

पाकिस्तानी प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव?

सूत्रों की मानें तो स्पिनर सुफियान मुकीम को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है – वे लेंगे हारिस रऊफ की जगह।

Super 4 में हार नहीं है ऑप्शन!

Super 4 का ये पहला मैच है टीम इंडिया का – जीत जरूरी है क्योंकि यहां से हर मुकाबला फाइनल में पहुंचने की रेस में निर्णायक साबित होगा।

IND vs PAK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड – किसका पलड़ा भारी?

Related posts

Leave a Comment