अब हर साल वैक्सीन नहीं! अमेरिका ने कोविड टीके को दी छुट्टी – जानिए क्यों

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

कोरोना महामारी के बाद से पूरी दुनिया में हर साल कोविड वैक्सीन लगाना एक ‘नई नॉर्मल’ बन गई थी। लेकिन अब अमेरिका की Advisory Committee on Immunization Practices (ACIP) ने कहा है – “बस बहुत हो गया!”

एसीआईपी ने सभी वयस्कों को कोविड वैक्सीन की सिफारिश बंद कर दी है। यानी अब हर किसी को हर साल टीका लगाना जरूरी नहीं है।

डॉक्टर बोले – “वैक्सीन चाहिए या नहीं, खुद तय करो!”

अब यह पूरी तरह से व्यक्ति और उनके डॉक्टर पर निर्भर करेगा कि उन्हें टीका लगाना है या नहीं। सिर्फ 65 साल से ऊपर के लोगों के लिए इसे अभी भी जरूरी माना जा रहा है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है: “ये हेल्थ पॉलिसी है, T20 टीम का चयन नहीं… जो हर साल बदल दी जाए।”

गर्भवती महिलाएं और बच्चे पहले ही लिस्ट से बाहर

ACIP ने मई 2025 में ही फैसला ले लिया था कि स्वस्थ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कोविड वैक्सीन की अब जरूरत नहीं है

अब तक जिस वैक्सीन को ‘सेवियर’ बताया जा रहा था, वो अब ‘ऑप्शनल’ हो गई है।

क्या हुआ ऐसा यू-टर्न?

इस फैसले से पहले, जून 2025 में अमेरिका के हेल्थ मिनिस्टर रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर ने ACIP के सभी 17 सदस्यों को हटा दिया और उनकी जगह नए लोग बैठा दिए।

रॉबर्ट केनेडी वैक्सीन को लेकर पहले से ही संदेह में रहे हैं। उनके इस फैसले ने हेल्थकेयर कम्युनिटी में घबराहट और नाराज़गी फैला दी थी।

कुछ हेल्थ प्रोफेशनल्स ने तंज में कहा – “अब CDC की मीटिंग नहीं, Clubhouse से हेल्थ पॉलिसी बनेगी?”

ACIP की नई सोच क्या कहती है?

वैक्सीन लें अगर:

  • आपकी उम्र 65 साल से ज्यादा है

  • पुरानी बीमारी है या इम्युनिटी कमज़ोर है

  • डॉक्टर ने स्पेसिफिकली सलाह दी है

वैक्सीन जरूरी नहीं अगर:

  • आप स्वस्थ वयस्क हैं

  • आपकी उम्र 65 से कम है

  • आपने पहले से सभी कोविड शॉट्स लिए हैं

स्वास्थ्य नीति या राजनीतिक पॉलिसी?

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला सिर्फ मेडिकल नहीं, बल्कि राजनीतिक भी है। एक तरफ वैक्सीन को लेकर जागरूकता कम हो रही है, तो दूसरी तरफ हेल्थ पॉलिसी पर राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गया है।

“पहले वायरस डराता था, अब हेल्थ पॉलिसी कंफ्यूज करती है।”

फ्लू वैक्सीन जैसा मॉडल अब कोविड के लिए नहीं?

कई सालों से कोविड वैक्सीन को फ्लू शॉट की तरह देखा जा रहा था — सालाना लगाओ और भूल जाओ। लेकिन अब ACIP कह रही है कि कोविड इतना जरूरी नहीं रहा कि सभी को हर साल टीका लगाना पड़े।

टीका लगाना है या नहीं – अब आपकी मर्ज़ी!

तो अमेरिका ने साफ कर दिया है – वैक्सीन अब आपका पर्सनल चॉइस है, सरकारी जिम्मेदारी नहीं। लेकिन याद रखें, वायरस अभी गया नहीं है। आपकी इम्युनिटी, आपकी जिम्मेदारी!

“समुंदर के नीचे बुलेट ट्रेन! मुंबई-ठाणे टनल में मिली बड़ी कामयाबी

Related posts

Leave a Comment