
अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) है या आप किसी वाहन के रजिस्टर्ड मालिक हैं, तो ये खबर आपके लिए है। सरकार ने अब मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है, यानी अब RTO की लंबी लाइनों और बाबुओं के मूड पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं है।
अब आप अपना मोबाइल नंबर घर बैठे चाय पीते हुए अपडेट कर सकते हैं, बस ज़रा ध्यान से नीचे दिए गए स्टेप्स पढ़िए।
Parivahan.gov.in पर ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट
-
सबसे पहले Parivahan.gov.in पर जाएं।
-
‘Aadhaar Authentication for Mobile Number Update’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
वहां दो सेक्शन होंगे – VAHAN (वाहन) और SARATHI (सारथी)।
-
अगर आप वाहन के मालिक हैं, तो VAHAN सेक्शन चुनें:
-
Vehicle Registration Number डालें
-
Chassis Number और Engine Number भरें
-
Registration Date और Validity डालें
-
Captcha भरकर Submit करें
-
सारथी पोर्टल (DL अपडेट) के लिए
-
SARATHI सेक्शन को चुनें
-
DL नंबर, जन्मतिथि, राज्य और कैप्चा भरें
-
Aadhaar OTP के जरिए नंबर वेरिफाई करें
-
Done! आपका नया नंबर अपडेट हो गया
क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेट करना?
-
RTO से जुड़ी सभी अपडेट्स, नोटिस और रिन्यूअल अलर्ट्स मोबाइल पर आएंगे
-
OTP आधारित सेवाओं में आसानी
-
DL और RC से जुड़ी धोखाधड़ी से बचाव
-
और हां, चालान आए तो वो भी तुरंत पता चलेगा
यूज़र्स को मिल रहे मैसेज क्या कह रहे हैं?
“सभी वाहन मालिकों से अनुरोध है कि अपने रजिस्टर्ड व्हीकल के लिए आधार आधारित मोबाइल नंबर ऑथेंटिकेशन पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए parivahan.gov.in पर जाएं।”
कुछ लोगों को लग रहा है कि ये फेक मैसेज है, लेकिन नहीं! यह सरकारी पोर्टल से जुड़ा आधिकारिक अनुरोध है। हां, फेक लिंक से बचें, सिर्फ सरकारी साइट पर ही जाएं।
RTO की लाइन और दलाल दोनों को कहें टाटा बाय बाय
पहले क्या होता था? RTO में लाइन लगाओ, बाबू का मूड देखो, फिर कोई फॉर्म भरवाओ, और वो भी अगर चाय का खर्चा दे दिया तो ही कुछ आगे बढ़े। अब ये सब डिजिटल इंडिया के दौर में पुरानी बात हो गई है।
QR Code वाला क्या चक्कर है?
सरकारी वेबसाइट पर दिए गए QR Code को स्कैन करने से आप डायरेक्ट उसी सेक्शन पर पहुंच जाएंगे, जहां से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है। इसलिए डरिए मत, स्कैन कीजिए और स्मार्ट बनिए।
डिजिटल इंडिया Zindabad
सरकार का ये कदम न सिर्फ सुविधा बढ़ा रहा है, बल्कि पारदर्शिता और डिजिटल अपनापन भी ला रहा है। इसलिए अभी जाइए और sarathi.parivahan.gov.in पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कीजिए। कल मत छोड़िए, वरना OTP किसी और को चला गया तो फिर गाड़ी किसी और के नाम पर दिखेगी!