
टेस्ट क्रिकेट के तीसरे दिन भारत ने स्कोर बोर्ड पर ऐसा स्क्रिप्ट लिखा है जिसे शायद खुद स्क्रिप्टराइटर भी मैच देख कर लिखते। एक तरफ यशस्वी जायसवाल 90s की क्लासिक पारी खेलते दिखे, दूसरी तरफ आकाशदीप ने “नाइट वॉचमैन” के लेबल को “सुपरस्टार” में बदल दिया।
शुभमन गिल: कप्तान हैं पर कप्तानी छड़ी खो बैठे
जैसे ही दूसरा सेशन शुरू हुआ, गिल साहब ने कहा – “बस हो गया!” और 11 रन बनाकर वापस लौट गए। गस एटकिंसन ने उन्हें कुछ इस अंदाज में आउट किया कि वो अपनी कप्तानी से ज़्यादा ट्रोलिंग में फंस गए।
आकाशदीप: बॉलर कम, बैटर ज़्यादा लग रहे थे
नाइट वॉचमैन बनकर आए लेकिन पारी ऐसी खेली कि टीम मैनेजमेंट अब सोच में पड़ गया है कि उसे अगली बार टॉप 4 में भेज दें!
66 रन ठोक दिए। और वो भी ऐसा अर्धशतक जो खुद गिल भी देख रहे थे ‘अवाक’ होकर।
मौसम का मिज़ाज और भारत का रुख – दोनों साफ़!
तीसरे दिन ओवल पर मौसम तो “इंग्लिश चाय” की तरह हल्का-हल्का गर्म था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की “मार्निंग कॉफ़ी” तेज निकली।
धूप खिली रही और जायसवाल भी। बॉल स्विंग ना कर पाई, और इंग्लिश बॉलिंग लाइन-अप स्वैग में रह नहीं पाई।
क्रिस वोक्स की गैरहाजिरी – इंग्लैंड को लगा झटका
क्रिस वोक्स के बिना इंग्लैंड की बॉलिंग लाइन-अप वैसी लग रही थी जैसे बिरयानी बिना मसाले के। जैकब बेथेल ने पारी की शुरुआत की और ट्विटर पर मिक्स रिएक्शन मिल गए – “स्पिनर से ओपनिंग? इंग्लिश लॉजिक या एक्सपेरिमेंटल हास्य?”
स्कोर ब्रीफिंग (दोपहर तक):
-
भारत: 200+ रन
-
लीड: 120+ रन
-
विकेट: गिरे 4
-
जायसवाल: 85*
-
करुण नायर: 5*
-
आकाशदीप: 66 (OUT)
-
गिल: 11 (OUT)
- इंग्लैंड सोच रहा है – “क्रिस वोक्स लौटेंगे या हम सब छुट्टी पर जाएं?”
तीसरे दिन की बड़ी कहानी ये नहीं कि गिल फिर सस्ते में आउट हुए… बल्कि ये है कि आकाशदीप ने बल्ले से बता दिया कि वो सिर्फ विकेट लेने के लिए पैदा नहीं हुए।
और यशस्वी जायसवाल? भाई साहब… माइंड इट, टेस्ट क्रिकेट के विराट उत्तराधिकारी बनने की फुल तैयारी में हैं।
रेट्रो रिव्यू गाइड: देव और वहीदा ने प्यार, मोक्ष और समाज से दो-दो हाथ किए