राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म “हनीमून इन शिलांग” का ऐलान

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

कहते हैं, “रियल लाइफ में जो ड्रामा है, वो रीमेक की ज़रूरत नहीं छोड़ता”, और ऐसा ही कुछ हुआ राजा रघुवंशी हत्याकांड के साथ। एक हाई-प्रोफाइल मामला जो इंदौर से लेकर शिलांग तक सोशल मीडिया और न्यूज़ हेडलाइंस पर छाया रहा, अब बन रहा है बॉलीवुड फिल्म

डायरेक्टर ने बजाया क्लैपबोर्ड – बिना राइट्स नहीं कर रहे कोई “क्राइम सीन”

डायरेक्टर एस.पी. निम्बावत, जो इससे पहले कई रियलिस्टिक फिल्में बना चुके हैं, अब “हनीमून इन शिलांग” के जरिए इस केस को पर्दे पर लाने वाले हैं।
और नहीं! उन्होंने कोई चोरी-छिपे शूटिंग शुरू नहीं की – परिवार से बाकायदा राइट्स लेकर इस पर फिल्म बनाने की मंजूरी ली है।

इंदौर बनेगा क्राइम-ड्रामा का सेट

फिल्म की 80% शूटिंग इंदौर में और बाकी 20% शिलांग में की जाएगी। स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो चुकी है। राजा रघुवंशी के बचपन से लेकर उनके साथ हुए कांड तक सब कुछ पर्दे पर उतारा जाएगा। यानी पूरी ज़िंदगी फ्लैशबैक मोड में चलेगी – सिनेमैटिक स्टाइल में।

परिवार ने कहा – “सच दिखाइए, ताकि लोग जानें क्या हुआ था”

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी के मुताबिक, “हम चाहते हैं कि जो हुआ, वो देश देखे। हमने डायरेक्टर को खुद परमिशन दी।”
कहा जा रहा है कि इस फिल्म से मेघालय की छवि भी साफ़ हो सकती है, जो इस केस के चलते विवादों में रहा।

हत्याकांड की हाईलाइट्स – जिसने पूरी कहानी को सस्पेंस थ्रिलर बना दिया

  • कपल का अचानक गायब हो जाना

  • फिर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें

  • फिर क्राइम का खुलासा और हाई-प्रोफाइल फैमिली कनेक्शन

  • और अब… एक ब्लॉकबस्टर स्क्रिप्ट

फिल्म का नाम क्यों “हनीमून इन शिलांग”?

क्योंकि इस पूरे केस की शुरुआत वहीं से हुई थी! नाम मासूम है, पर कहानी में मासूमियत की जगह कहीं नहीं है। “हनीमून” की जगह अगर “हॉरर-मून” लिखा होता, तो भी कम नहीं पड़ता!

डायरेक्टर ने खुद क्या कहा?

“मुंबई ऑफिस में कई लोग इस कहानी को लेकर हमसे मिले। हमने परिवार से राइट्स लिए, कहानी सुनी और महसूस किया – ये सिर्फ क्राइम नहीं, इमोशन और धोखे की कहानी है। बिना अनुमति हम कुछ नहीं करते।”

अब जब असली क्राइम पर फिल्म बनने वाली है, तो नेटफ्लिक्स वालों को भी टेंशन होनी चाहिए! कौन सी स्ट्रीमिंग सर्विस इसे लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा।

बोर्ड का एलान: पढ़ लो भाई, अब तो सैंपल भी दे दिए

Related posts

Leave a Comment