
पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत एक बार फिर दहशतगर्दी का शिकार बना है। बुधवार सुबह खुजदार ज़िले के जीरो प्वाइंट पर उस वक्त भयानक विस्फोट हुआ जब एक स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। इस विस्फोट में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
हेल्थ स्टार्टअप आइडिया, जो ₹5,000 से भी शुरू हो सकता है!
कहां हुआ हमला?
खुजदार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती के अनुसार, यह घटना सुबह-सुबह उस वक्त हुई जब बस रोज़ाना की तरह छात्रों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। जैसे ही बस जीरो प्वाइंट पहुंची, एक जबर्दस्त धमाका हुआ।
क्या कहती है पुलिस?
खुजदार पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि स्कूल बस कैंट स्थित स्कूल की थी। विस्फोट के चलते बस पूरी तरह से नष्ट हो गई, और उसके पास खड़ी एक छोटी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस को शक है कि विस्फोटक उसी कार में लगाए गए थे, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह रिमोट कंट्रोल विस्फोट था या आत्मघाती हमला।
40 बच्चों से भरी थी बस
बस में उस वक्त लगभग 40 छात्र सवार थे। यह एक चमत्कार ही है कि और ज्यादा जानें नहीं गईं। लेकिन तीन मासूमों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
किसने किया हमला?
हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन बलूच चरमपंथियों पर शक जताया जा रहा है। बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववादी आंदोलनों और आतंकवाद की चपेट में रहा है।
गृह मंत्री ने क्या कहा?
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “बर्बरता की हद” बताया। उन्होंने कहा:
“मासूम बच्चों को निशाना बनाना आतंकवाद का सबसे घिनौना चेहरा है। दोषियों को किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी।”
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और मानवाधिकार सवाल
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना पर चिंता जताई है। बलूचिस्तान में शिक्षा और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बार-बार चेतावनियां दी जाती रही हैं, पर हालात जस के तस हैं।
पाकिस्तान में शिक्षा पर आतंक का साया गहराता जा रहा है। खुजदार जैसी घटनाएं सिर्फ मासूम जानें नहीं लेतीं, बल्कि एक पूरी पीढ़ी के भरोसे को भी छलनी कर देती हैं।
जब तक सरकारें सिर्फ बयानबाज़ी करती रहेंगी और चरमपंथ से सौदेबाज़ी होती रहेगी — तब तक पाकिस्तान आतंकवाद का स्कूल बनता रहेगा, और स्कूली बसें लाशों की बस्तियां बनती रहेंगी।
फिर सिर उठा रहा कोरोना, लेकिन भारत में राहत! जानिए क्या है JN.1