
8 जुलाई 2025 का दिन उत्तर प्रदेश और देशभर में कई महत्वपूर्ण घटनाओं, प्रशासनिक फैसलों और आपराधिक मामलों के कारण खास रहा। एक ओर जहां राज्य सरकार ने ऐतिहासिक वृक्षारोपण अभियान के लिए कमर कस ली है, वहीं दूसरी ओर न्यायपालिका से लेकर राजनीति और अपराध तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी है, तो दूसरी तरफ विकास प्राधिकरणों ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इन सबके बीच मनोरंजन जगत से लेकर प्रशासनिक नियुक्तियों तक की खबरें भी चर्चा में रहीं। आइए, दिनभर की बड़ी खबरों पर सिलसिलेवार नज़र डालते हैं।
प्रशासनिक नियुक्तियाँ
-
बी. चन्द्रकला को महिला कल्याण विभाग के साथ-साथ बाल विकास पुष्टाहार का भी अतिरिक्त ज़िम्मा सौंपा गया है।
-
अश्विनी शर्मा, जो पहले पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पठानकोट से विधायक हैं, को भाजपा पंजाब का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
-
सेवानिवृत्त IAS डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा को राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष कार्याधिकारी (सचिव स्तर) के रूप में नियुक्त किया गया है, यह पद फरवरी 2026 तक रहेगा। इससे अगले वर्ष पंचायत चुनाव की तैयारियों में तेजी आएगी।
वृक्षारोपण अभियान – “9 जुलाई, 37 करोड़ पौधे”
उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए 9 जुलाई एक ऐतिहासिक दिन होगा — पूरे राज्य में 37 करोड़ पौधे लगाकर एक दिवसीय पर्यावरण अभियान का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री, राज्यपाल और संबंधित मंत्री अलग-अलग जिलों में पौधारोपण करेंगे। यह योजना गोरखपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों में जोरदार रूप से लागू होगी।
न्यायालय और राजनीतिक मामलों
-
सुप्रीम कोर्ट बिहारी वोटर लिस्ट रिवीजन मामले सुनवाई करेगा, जिसमें वकील कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी नियुक्त हुए हैं।
-
लखनऊ हाईकोर्ट ने स्कूल मर्जर के खिलाफ 51 बच्चों की याचिका खारिज कर दी है।
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ फर्जी डिग्री के आरोपों पर चल रही याचिका को खारिज किया है।
-
पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने हिस्ट्रीशीट मामले में उच्च न्यायालय से 17 जुलाई को सुनवाई हेतु समय मांगा है।
अपराध और सुरक्षा
-
पूर्णिया (बिहार) में पांच सदस्यों को डायन के संदेह में आग के हवाले कर मार दिया गया।
-
तिहाड़ जेल से परोल पर रिहा हुए एक सीरियल किलर सोहराब की यूपी–दिल्ली में तलाश जारी है—1 जुलाई से वह फरार है।
-
बहराइच से एक सिरीयल रेपिस्ट (5–8 वर्ष की चार बच्चियों के साथ जुड़े मामलों) गिरफ्तार किया गया।
-
गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघर 56 दिन बाद दोबारा खुल गए हैं; पहले उन्हें बर्ड फ्लू के कारण बंद किया गया था।
प्रशासनिक जवाबदेही
-
KGMU में VIP आईसीयू में एयर कंडीशनिंग बंद होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी चिंता जताई।
-
मेडिकल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेजों को पत्र भेजा – ट्रामा सेंटर की बड़ी समस्याओं जैसे स्टाफिंग, स्टॉक, वार्ड व्यवस्था को एक महीने के अंदर सुधारने के निर्देश दिए।
मनोरंजन जगत
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी–2” में पुनः तुलसी विरानी के किरदार में नजर आएंगी। उनकी पहली झलक प्रोमो में जारी हो चुकी है; रिलीज डेट जल्द घोषित होगी।
वित्तीय और आर्थिक मामले
-
लखनऊ, नोएडा, तथा अम्बाला–जयपुर में तीन कंपनियों पर ED ने छापा मारा, 116 बैंक खातों को फ्रीज किया गया।
-
बीकेटी और मड़ियांव में दो कंपनियों पर कर चोरी के आरोप में ₹7.35 करोड़ की FIR दर्ज की गई।
-
बरेली के सहकारी बैंक में ₹1.31 करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ; कई अधिकारी निलंबित किए गए।
मौसम और बाढ़
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। गंगा–सरयू नदियाँ उफान पर हैं—वाराणसी में गंगा का जलस्तर 62.58 मीटर पार कर गया है, बाराबंकी और अयोध्या में सरयू डेंजर लाइन से 23 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। कासगंज एवं नोएडा में जलमग्न हालात देखे गए। लखनऊ में फिलहाल 4–5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है।
अवैध निर्माण और विकास
-
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुड़म्बा, बी0के0टी0, दुबग्गा में बिना अनुमति के की गई चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
-
तारकोल बाबा उर्फ छांगुर के धर्मांतरण के आरोप वाले आलीशान घर को तहसीलदार ने अवैध बताते हुए सात दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं।
-
ISRO ने यूपी के लिए बिजली गिरने से पहले चेतावनी देने वाला उपग्रह चैनल लगाने पर चर्चा की है — इससे राज्य को बेहतर आपदा प्रबंधन और अलर्ट सिस्टम मिलेगा।