“हर साल 2 करोड़ नौकरियां?” अखिलेश बोले- बीजेपी ने सिर्फ ठगा है!

राघवेन्द्र मिश्रा
राघवेन्द्र मिश्रा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से नौजवान विरोधी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाओं से सिर्फ सपने बेचे और नौकरी देने के नाम पर उन्हें गुमराह किया।

UP DGP की कुर्सी पर फिर बैठेंगे प्रशांत कुमार? एक ‘चिट्ठी’ ने मचा दी हलचल

“हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं”

अखिलेश यादव ने बीजेपी के पुराने चुनावी वादे को याद दिलाते हुए कहा कि पार्टी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर करीब एक दशक की सरकार होने के बावजूद यह वादा अधूरा ही है। उन्होंने कहा:

“यह सरकार सिर्फ युवाओं की भावनाओं से खेलने और उन्हें झूठे वादों में फंसाने का काम करती है।”

शिक्षक भर्ती में युवाओं से धोखा!

सपा अध्यक्ष ने डीएलएड प्रशिक्षित लाखों युवाओं के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने बताया कि पिछले 7 वर्षों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं निकाली गई, जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। प्रयागराज में युवाओं द्वारा महाधरना की चेतावनी को उन्होंने जायज बताया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने 1 लाख 93 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया, लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया। अखिलेश का आरोप है:

“यह बीजेपी की वही पुरानी चाल है—घोषणा करो, भावनाएं भड़काओ, फिर मुकर जाओ।”

इन्वेस्ट मीट और रोजगार के खोखले दावे

अखिलेश यादव ने योगी सरकार की इन्वेस्टर्स समिट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादे और करोड़ों के एमओयू साइन हुए, लेकिन ना तो कोई फैक्ट्री लगी और ना ही रोजगार आया। उनका आरोप था:

“सरकार ने उद्योगपतियों को बुलाया, तस्वीरें खिंचवाईं, लेकिन युवाओं को सिर्फ सपने बेचे।”

हर मोर्चे पर फेल: शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल एक वर्ग विशेष को फायदा पहुंचा रही है और बुनियादी मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज कर चुकी है। उन्होंने गिनाया:

  • शिक्षा व्यवस्था—दिन-ब-दिन कमजोर

  • स्वास्थ्य सेवाएं—सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित

  • रोजगार अवसर—युवाओं के लिए लगभग शून्य

उन्होंने कहा कि किसान, व्यापारी, छात्र, युवा, मजदूर—हर कोई आज हताश और निराश है।

2027 में समाजवादी सरकार लाने का दावा

अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि जनता अब बीजेपी की असलियत जान चुकी है और 2027 में सत्ता परिवर्तन तय है। उन्होंने भरोसा दिलाया:

“हमारी सरकार आने पर युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत और आम आदमी को सम्मान मिलेगा। यूपी को सही दिशा में हम ही ले जाएंगे।”

‘दिल्ली में चमचागिरी, ज़मीन पर जीरो’ – सपा नेताओं पर बरसे विपिन चौधरी

 

Related posts

Leave a Comment