लेखक: पं. भगतराम ज्योतिषाचार्य
मेष (Aries) – “धर्म-कर्म और बच्चों के संग धमाल!”
घर में भजन-कीर्तन का माहौल रहेगा, और शाम तक आप बच्चों के साथ सांस्कृतिक नटखटपना में डूब जाएंगे।
करियर: ऑफिस में साजिशें चल रही हैं—सावधान! कोई ‘बॉस’ को कान भर सकता है।
वृषभ (Taurus) – “संतान प्रसन्न, दिल धड़कन से दो कदम आगे”
बच्चों की तरक्की दिल खुश कर देगी, पर प्रॉपर्टी के पेपर ध्यान से पढ़िए—वर्ना ‘फील गुड’ की जगह ‘फील फ्रॉड’ हो सकता है!
करियर: व्यापारियों के लिए मुनाफा और कर्मचारियों को नया टीम सपोर्ट मिलेगा।
मिथुन (Gemini) – “पारिवारिक ड्रामा + धर्मकर्म = टाइमपास भरपूर”
कल पारिवारिक झंझटों में उलझे रहेंगे, लेकिन सावन सोमवार आपको पूजा में व्यस्त रखेगा।
करियर: टेक्नोलॉजी अपनाकर व्यापार में तरक्की—लेकिन पैसों के मामले में ‘दिल से नहीं, दिमाग से सोचिए’।
कर्क (Cancer) – “धैर्य रखें, कानून और परिवार दोनों वक्त लेंगे”
रुके हुए काम पूरे होंगे, लेकिन कानूनी केस में सफलता के लिए ‘पेशेंस पिल’ खाएं।
करियर: वाणी पर नियंत्रण रखें वरना ऑफिस का कॉफी ब्रेक, झगड़े में बदल सकता है।
तंज: मतभेद सुलझाएं, वरना घर का ‘डिबेट क्लब’ चालू रहेगा!
सिंह (Leo) – “बैंक बैलेंस बढ़ेगा, पर सेहत बोलेगी- ठहरो ज़रा!”
भाई-बहनों से अच्छे संबंध और धन लाभ के योग।
करियर: बिज़नेस में ग्रोथ, स्टूडेंट्स की सोच में पॉजिटिव चेंज आएगा।
कन्या (Virgo) – “इच्छाएं पूरी, पर मन बोले- और चाहिए!”
महादेव की कृपा से अधूरे काम पूरे होंगे। संतान के भविष्य को लेकर निवेश करें।
करियर: नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे। रुका पैसा वापस आने की संभावना।
तुला (Libra) – “सम्मान, संपर्क और सुकून… एक ही पैकेज में”
राजनीति और समाज में नाम बढ़ेगा। रोगों से लड़ने की ताकत भी बढ़ेगी।
करियर: बिगड़े काम सुधरेंगे, विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio) – “बुज़ुर्गों का आशीर्वाद, दुश्मनों का फिनिश!”
माताजी की सेहत का ध्यान रखें। विदेश से शुभ समाचार मिल सकता है।
करियर: काम से बॉस खुश, दुश्मन टेंशन में।
धनु (Sagittarius) – “पैसा आएगा, पर ससुराल में डाटा भी मिल सकता है!”
पैतृक संपत्ति से फायदा हो सकता है। लव लाइफ में नई शुरुआत।
करियर: अनैतिक कामों से दूर रहें, वरना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाएंगे!
मकर (Capricorn) – “शांति और सफलता का संतुलित पैकेज”
परिवार संग अच्छा वक्त बीतेगा। निवेश के नए मौके दिख सकते हैं।
करियर: व्यापार में उन्नति, लेकिन लव लाइफ में जरा कम बोलिए।
कुंभ (Aquarius) – “विद्या, विवाह और व्यापार सब सेट!”
उच्च शिक्षा से जुड़ी समस्या खत्म होगी। रिश्तों में मिठास आएगी।
करियर: व्यापार सामान्य रहेगा, लेकिन भाई बहनों का साथ मिलेगा।
मीन (Pisces) – “धंधा चमकेगा, ध्यान बंटा तो नुकसान भी हो सकता है!”
धार्मिक कार्यक्रम और सामाजिक मान बढ़ेगा। लेकिन काम टालमटोल से बिगड़ सकते हैं।
करियर: उत्साह में निर्णय न लें, नहीं तो नुकसान तय है।