यूक्रेन पर रूसी ड्रोन हमले जारी, ज़ेलेंस्की बोले – हर रात तबाही बनकर आती है

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक बार फिर दुनिया को याद दिलाया है कि भले ही मौसम बदला हो, रूस की नीयत में कोई बदलाव नहीं आया है।

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हर रात रूस ड्रोन और मिसाइलों से हमला करता है। क्रिवी रीह में आम नागरिकों के ठिकानों पर सीधा अटैक हुआ। आसमान में दुश्मन की मौजूदगी अब आम बात हो गई है।”

मतलब, अगर आप यूक्रेन में हैं, तो “गुड नाइट” कहना अब सिर्फ़ संवेदना रह गई है, असल में तो हर रात एयर रेड अलर्ट से शुरू होती है।

रूस रुकेगा कब? ज़ेलेंस्की ने दे दी सीधी शर्त

ज़ेलेंस्की ने साफ़ कहा कि “रूस तभी रुकेगा जब उसके पास युद्ध लड़ने की आर्थिक और सैन्य ताकत नहीं बचेगी।”

यानि यूक्रेन अब सिर्फ़ डिफेंस नहीं, रूस की war economy को भी टारगेट करने की सोच में है। इसका सीधा सा मतलब: जो देश अब भी रूसी तेल खरीद रहे हैं, वो सिर्फ़ ऊर्जा नहीं, युद्ध भी फंड कर रहे हैं।

और इधर ट्रंप जी भी फिर बोले: “रूस-यूक्रेन युद्ध तो मैं खत्म करवा देता!”

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिनकी हर बात चुनावी वादे जैसी लगती है, फिर मैदान में कूद पड़े हैं। वो कह रहे हैं, “मैं चाहता हूं ये युद्ध ख़त्म हो” “कुछ देश रूस से तेल लेकर उसका साथ दे रहे हैं, “मैंने पुतिन से बात भी की है” लेकिन क्या बातों से बम बंद हो जाते हैं?

ट्रंप की ये diplomatic commentary कुछ वैसी ही है जैसे कोई कहे — “मैं पड़ोसियों की लड़ाई TV पर देख रहा हूं, और उन्हें कह रहा हूं: ‘भाईचारा बनाए रखो!’”

अंतरराष्ट्रीय समीकरण: क्या युद्ध का फंडिंग मॉडल भी बदलेगा?

ज़ेलेंस्की अब ‘Ground Zero’ diplomacy से आगे बढ़कर ‘Global Economic Pressure’ की बात कर रहे हैं। उनका साफ इशारा है, रूस को फंडिंग मिलना बंद हो। ड्रोन बनने बंद हों। मिसाइलें ना छूटें और शांति सिर्फ़ पोस्टर नहीं, ज़मीन पर दिखे लेकिन क्या दुनिया इतनी जल्दी किसी एक राय पर आएगी? या फिर यूक्रेन को हर रात ड्रोन डांस झेलना पड़ेगा?

जंग की ज़ुबान अब हर रात बोल रही है

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा ये संघर्ष अब मौसमी खबर नहीं, बल्कि मानवता का इम्तहान बन चुका है। जहां एक तरफ़ ज़ेलेंस्की हमले झेलते हुए लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप दूर से टेलीग्राम डिप्लोमेसी कर रहे हैं। अभी के लिए इतना तय है — जब तक ड्रोन उड़ते रहेंगे, तब तक नींद नहीं आएगी।

तेज की तेज़ चाल: अब ‘महुआ’ से फोड़ेगे जनता का दिल और RJD का दिमाग!

Related posts

Leave a Comment