
भारतीय टीम के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्हें प्रतिष्ठित TIME मैगज़ीन की ‘TIME100 Next 2025’ सूची में शामिल किया गया है। यह लिस्ट हर साल उन यंग ग्लोबल लीडर्स को पहचान देती है, जो अपने-अपने क्षेत्र में भविष्य के Game Changers माने जाते हैं।
TIME100 Next क्या है?
TIME100 Next एक एक्सक्लूसिव लिस्ट होती है जो दुनिया भर के उन युवाओं को पहचान देती है जो समाज, संस्कृति, विज्ञान, राजनीति और खेलों में बदलाव ला रहे हैं। इस साल की लिस्ट में यशस्वी का नाम शामिल होना, भारतीय क्रिकेट और युवा सपनों के लिए गर्व का पल है।
सोशल मीडिया पर जायसवाल का रिएक्शन
यशस्वी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा:
“क्या शानदार समय है! मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि 2025 की #TIME100Next सूची में मुझे शामिल किया गया है।”
उन्होंने आगे लिखा:
“भविष्य गढ़ने वाले लीडर्स के साथ मेरा नाम जुड़ना मुझे ये याद दिलाता है कि मैं कितनी दूर आ चुका हूं और अभी कितनी मंज़िलें बाकी हैं।”
ग्राउंड से ग्लोबल तक
यशस्वी का सफर किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रहा – टेंट में रहकर अभ्यास करना, मुंबई की गलियों से लेकर इंटरनेशनल स्टेज तक पहुंचना, और अब TIME100 Next जैसी ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाना। ये दिखाता है कि टैलेंट और मेहनत सही राह पर चले, तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं।
यशस्वी की 2025 में अब तक की उपलब्धियाँ:
इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
IPL में शानदार फॉर्म
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की ‘Future Captain’ लिस्ट में शामिल
अब TIME100 Next लिस्ट में जगह