उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में रिपोर्ट अब मोबाइल पर, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार ने आम मरीजों की एक बड़ी परेशानी खत्म कर दी है। अब सरकारी अस्पतालों में कराई गई लैब जांच की रिपोर्ट सीधे आपके मोबाइल पर पहुंचेगी – SMS, WhatsApp या फिर Personal Health Record (PHR) पोर्टल के ज़रिए।

पहले क्या होता था?

मरीजों को एक रिपोर्ट के लिए दो-दो बार अस्पताल जाना पड़ता था।

लंबी लाइनों में लगना, रिपोर्ट खो जाना या देरी से मिलना आम बात थी।

रिपोर्ट न मिलने की स्थिति में फिर से जांच करवानी पड़ती थी।

अब क्या बदला है?

अब Hospital Management Information System (HMIS) को Lab Information System (LIS) से जोड़ दिया गया है।
इससे जांच रिपोर्ट सीधे डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे मिलेगी डिजिटल रिपोर्ट?

रिपोर्ट जैसे ही तैयार होगी, SMS और WhatsApp पर लिंक भेजा जाएगा।

रिपोर्ट PHR पोर्टल या मोबाइल ऐप पर अपलोड की जाएगी।

भर्ती मरीजों की रिपोर्ट सीधे डॉक्टर के पास पहुंच जाएगी।

मरीज आभा ID के जरिए अपने सभी हेल्थ रिकॉर्ड एक ही जगह देख सकेंगे।

अधिकारी क्या कह रहे हैं?

स्वास्थ्य सचिव रितु माहेश्वरी ने बताया,

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लागू की गई इस व्यवस्था से रिपोर्ट की पारदर्शिता, सटीकता और उपलब्धता में बड़ा सुधार होगा।”

डॉक्टर्स को भी अब रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे इलाज में तेजी आएगी।

कहां लागू होगी सुविधा?

शुरुआत में यह सुविधा प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में लागू हो रही है।

लखनऊ के कुछ बड़े अस्पतालों में यह पहले से चल रही थी।

अब इसे पूरे उत्तर प्रदेश में विस्तार दिया जा रहा है।

मरीजों को मिलेगी राहत

इस नई डिजिटल पहल से लाखों मरीजों को
समय की बचत
रिपोर्ट का तुरंत एक्सेस
जांच की पारदर्शिता
इलाज में तेजी
जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे सरकारी अस्पतालों पर जनता का भरोसा और मज़बूत होगा।

सत्ता बदली, बम फूटे! बांग्लादेश में फिर गूंजे ‘जिहाद चाहिए’ के नारे

Related posts

Leave a Comment