43 दिन की राहत भी पूरी नहीं हुई, अमेरिका फिर शटडाउन के लॉक में

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

अमेरिका एक बार फिर Government Shutdown Mode में चला गया है। सीनेट में फंडिंग बिल अटकने के कारण देश में आंशिक शटडाउन लागू हो गया है, जिससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन साफ झलक रही है।

खास बात यह है कि अमेरिका अभी-अभी 43 दिन लंबे शटडाउन से उबरा था और अब नया आंशिक शटडाउन पुरानी आर्थिक चोटों को और गहरा कर सकता है। फेडरल सिस्टम पर दोहरी मार डाल सकता है।

Today Was the Last Chance… But Politics Won

सीनेट के सामने आज मौका था कि वह सरकारी एजेंसियों की लगातार फंडिंग सुनिश्चित करने वाले समझौते को मंजूरी दे दे, लेकिन कुछ सांसदों की आपत्ति ने पूरा गणित बिगाड़ दिया। रिपब्लिकन सांसदों की बैठक में सहमति नहीं बन सकी। बहुमत से फंडिंग बिल पास नहीं हो पाया। नतीजा, Partial Shutdown लागू। यानी, “डेडलाइन आई, बहस हुई… और सरकार बंद हो गई।”

किन विभागों पर पड़ेगा सीधा असर?

अगर शटडाउन लंबा खिंचता है, तो इन प्रमुख विभागों की रफ्तार थम सकती है:

  1.  Defense
  2.  Education
  3.  Health & Human Services
  4.  Transportation
  5.  Treasury
  6.  Homeland Security

ये विभाग अमेरिका के कुल सरकारी खर्च का 75% से ज्यादा हिस्सा संभालते हैं। फंडिंग रुकी तो सिस्टम ठहरना तय है।

Salary, Benefits और Jobs पर क्या असर?

शटडाउन का मतलब सिर्फ दफ्तर बंद होना नहीं, बल्कि लाखों Federal Employees को Forced Leave, कई Essential Workers को बिना वेतन काम। TSA अधिकारी और Air Traffic Controllers बिना सैलरी ड्यूटी पर।

हालांकि राहत की बात ये है कि Social Security, Medicare / मेडिकेड,, SSI पेमेंट्स जारी रहेंगे—लेकिन Unemployment Benefits फंड खत्म होते ही रुक सकते हैं।

Flights से लेकर Parks तक, सब पर असर

स्टाफ की कमी से Flights Cancel या Delay हो सकती हैं। National Parks, Smithsonian Museum खुले रह सकते हैं। लेकिन  Marriage License, Housing Loan Processing, Flood Insurance जैसी सेवाएं ठप पड़ सकती हैं।

Business slowdown से अरबों डॉलर का नुकसान अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रहार तय माना जा रहा है।

“अमेरिका दुनिया को चलाने की बात करता है, लेकिन अपना बजट पास नहीं करा पाता।”

अजित दादा गए, डिप्टी CM की कुर्सी की जंग शुरू!

Related posts

Leave a Comment