
12 अक्टूबर 2025 को हुए UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा के बाद अब लाखों अभ्यर्थियों की धड़कनों का रिमोट कंट्रोल आयोग के हाथ में है। सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उस “Answer Key” का, जो बताएगी – आप ‘मुख्य परीक्षा के टिकट’ के कितने करीब हैं।
आंसर-की कब तक आ सकती है?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही PCS Prelims 2025 की प्रोविजनल आंसर-की अपनी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी करेगा। सूत्रों की मानें तो ये उत्तर कुंजी इस हफ्ते में कभी भी आ सकती है।
लेकिन आयोग ने अभी तक कोई तारीख नहीं बताई है, यानी फिलहाल यही मानिए कि “आंसर-की आएगी जब उसे आना होगा”।
आंसर-की क्यों है इतना जरूरी?
PCS परीक्षा में दो पेपर हुए थे – जनरल स्टडीज, जनरल एप्टीट्यूड, और हां, इस बार भी Negative Marking ने वही पुराना खेल खेला है।
Answer Key आने के बाद अभ्यर्थी जान पाएंगे कि उन्होंने जो ‘शानदार उत्तर’ दिए थे, वो आयोग की नजर में भी उतने ही शानदार हैं या सिर्फ कॉन्फिडेंस था।
कैसे चेक करें UPPCS Answer Key 2025?
चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि आंसर-की देखने के लिए क्या करना होगा:
- सबसे पहले जाइए: uppsc.up.nic.in
- होमपेज पर दिखेगा – “Notice Board” सेक्शन
- यहां मिलेगा: “UPPSC PCS Prelims Answer Key 2025” लिंक
- लिंक पर क्लिक करें और PDF डाउनलोड करें
- अब उठाइए अपना सवालों का पेपर और करने लगिए मैच – सही जवाब- गलत जवाब और कुछ उत्तर… बस भगवान भरोसे!
कोई जवाब गलत लगे? तो जताइए आपत्ति!
अगर आपको लगे कि आयोग ने किसी सवाल का उत्तर गलत दे दिया है (जो आमतौर पर लगता ही है), तो आप ऑब्जेक्शन फॉर्म भर सकते हैं। UPPSC इस पर एक विंडो ओपन करेगा, जिसमें आप ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ध्यान रहे, तर्क मजबूत हों – केवल “मन नहीं मान रहा” टाइप कारण ना चलेंगे।

फाइनल उत्तर कुंजी और परिणाम
आपत्तियों की जांच के बाद आयोग जारी करेगा – Final Answer Key और फिर आएगा – सरकारी रिजल्ट, जिसके लिए आपने मम्मी-पापा, पकोड़े और Netflix तक को अलविदा कहा था।
200 पद, सपनों की नौकरी
PCS 2025 भर्ती इस बार 200 पदों के लिए हो रही है। जिनमें शामिल हैं:
- सब-रजिस्ट्रार
- प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट)
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)
- डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, आदि।
मतलब अगर आंसर-की में ज्यादा हरे टिक दिखे, तो आप DM साहब के पड़ोसी भी बन सकते हैं!